देश-विदेशPosted at: जुलाई 19, 2024 इस वर्ष के October माह में गायब हैं 10 दिन, 4 के बाद आता था सीधा 15 October, कारण जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- इंस्टाग्राम में एक शख्स ने कैलेंडर की फोटो पोस्ट कर के लिखा है कि आज की तारीख गलत है. उसने कहा कि 1582 से लेकर आज तक का हर डेट गलत है. आइए जानते हैं इसका कारण..दुनियां में ऐसे कई राज हैं जो छुपे हुए हैं किसी को इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाता है. हाल ही में एक युवक ने एक वीडियो के जरिए बताया कि साल 1582 से लेकर आज तक की सारा तारीख गलत कैसे है. उनके हिसाब से हम 11 दिन आगे चल रहे हैं. आप भी देख सकते हैं अपने फोन के कैलेंडर में 1582 के अक्टूबर माह को तो आप भी चिंतित हो जाएंगे, चुंकि इस माह के अक्टूबर में 4 तारीख के बाद सीधे 15 तारीख आ रहा है. बीच के 10 दिन कहां चले गए इसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. एक शक्स ने कहा कि कैलेंडर ही गलत है पर एक यूजर ने लिखा है कि सोलर इयर को मिलाने के चक्कर में कैलेंडर से 10 दिन हटाए गए हैं. ये कैलेंडर 1582 में पोप ग्रेगरी के नाम पर बनाया गया था. जबकि इससे पहले जूलियस सीजर के नाम पर कैलेंडर चलता था. हर साल में एक लीप ईयर होने से धरती के घुमाव से इस कैलेंडर में 10 दिन एक्स्ट्रा जुड़ जाता है. इसी कमी को दूर करने के लिए ग्रेगरी ने अपने कैलेंडर में 10 दिन घटा दिए. 4 अक्टूबर के बाद सीधा 15 अक्टूबर रखा गया.