न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अनंत चतुर्दशी के व्रत को सनातन धर्म में बहुत ही खास माना जाता है. अनंत चतुर्दशी (Ananta Chaturdashi) को अनंत चौदस (Anant Chaudas) के नाम से भी जाना जाता है. वहीं भगवान विष्णु की इस दिन पूजा की जाती है. लेकिन आपको बता दें कि इस दिन गणेश जी का विर्सजन भी किया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी मनाया जाता है.
कब है अनंत चतुर्दशी
हिंदू पंचांग के अनुसार, 16 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर अनंत चतुर्दशी की तिथि का आरंभ हो जाएगा और इसका समापन 17 सितंबर को सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, 17 सितंबर (मंगलवार) को इस बार अनंत चतुर्दशी मनाई जाएगी.
गणपति विसर्जन का मुहूर्त
बता दें, अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी का विसर्जन किया जाता है. गणेश जी के विसर्जन के लिए दोपहर 3 बजकर 20 मिनट से शाम 4 बजकर 50 मिनट तक का मुहूर्त सबसे शुभ रहेगा.