न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: बुधवार की देर रात विघ्न विनाशक मंदिर परिसर में गणेश उत्सव की पूर्व तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता अश्विनी बघेल ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 26वां गणेश महोत्सव आगामी दिनांक 27 अगस्त 2025 से 8 सितम्बर 2025 तक पारंपरिक श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया जाएगा.
बैठक में सर्वप्रथम विगत वर्ष 2024 के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसके अनुसार कुल आय ₹13,16,001 रही. खर्चों के उपरांत ₹10,56,500 की बचत दर्ज की गई तथा ₹2,59,501 की राशि आगामी आयोजन हेतु सुरक्षित रखी गई है. साथ ही, पुरानी समिति को भंग करते हुए नई आयोजन समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया, जिसका विवरण निम्नानुसार है:
नई कार्यकारिणी समिति:
- अध्यक्ष: अश्वनी बघेल
- उपाध्यक्ष: वीरेंद्र बालमुचू, अभय शुलपानी, बुद्धराम सोलंकी,
- मुख्य सचिव: राजेश कुमार राउत
- सह सचिव: विजय साहु, राजेश सिंह
- कोषाध्यक्ष: लखिंदर दास
- सह कोषाध्यक्ष: विवेक बघेल
- संरक्षकगण: रंजीत यादव, रविंद्र कुमार, विश्वसुशील विभव, हरीराम, जगन्नाथ साहू, हीरालाल नायक
- संयोजक: राजकुमार सिंह, सौरभ शाह, अरविंद लोहार, सांगर सांडिल, भीम सांडिल, मेला संचालक: सुशील सिंह, दीपक उपाध्याय, बजरंग गुप्ता, विकास डागा, नटवर अग्रवाल, राहुल बघेल, गौरव सिंह, भोला राठौड़, संजय यादव, गोपाल दास गोविंदा यादव
अन्य महत्वपूर्ण निर्णय: गणेश महोत्सव उद्घाटन दिनांक 27 अगस्त 2025 (बुधवार) को आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों द्वारा पूजा पंडाल एवं मेले के साथ किया जाएगा.