मनोज कुमार सिंह/न्यूज़ 11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर से सटे कपाली थाना क्षेत्र के डोबो डैम में नहाने गये चार युवक डूब गये. जिसमें तीन को मछुयारों ने किसी तरह निकाल लिया हैं और एक की पानी में डूबने से मौत हो गया हैं. युवक की पहचान सिद्धगोड़ा थाना क्षेत्र के ग्वाला बस्ती के रहने वाला अमन यादव के रुप में हुई हैं. जिसे मौके पर पहुंची पुलिस शव को गोताखोर के जरिये बाहर निकालने की कोशिश कर रही हैं.
बताया जा रहा हैं की चारों दोस्त डैम घूमने आये थे जिसमें उनको नहाने के मन किया और सभी पानी में नहाने लगे. उन्हें डैम की गहराइ पता नहीं चला और सभी डूबने लगे. जिसके बाद आसपास के लोगों ने अन्य तीन युवकों को मछुयारों के मदद से बचा लिया हैं मगर अमन यादव नामक युवक की डूबने से मौत हो गई हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने गोताखोर की टीम बुलाकर डूबे हुए युवक के शव को निकालने का प्रयास जारी है, थाना प्रभारी ने बताया कि आए दिन इस तरह की घटनाएं होती है, जिला प्रशासन के लाख मनाही करने के बावजूद नयी युवा पीढ़ी के युवक लापरवाही करते हैं और अपनी जान जोखिम में ड़ालते हैं, इधर घटना को सुनकर परिवार वालों में मातम का महौल बनी हुई हैं.