झारखंडPosted at: अप्रैल 07, 2025 प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए दिया गया आवेदन

संजीत शर्मा/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्कः- नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने हेतु प्रखंड के 20 पंचायत समिति में से 16 पंचायत समितियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुकेशनी केरकेट्टा को लिखित आवेदन दिया एवं अग्रेत्तर करवाई की मांग की. साथ ही नियमानुसार प्रखंड प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध अभिलंब हटाया जाए. साथ ही लिखित आवेदन में आरोप लगाया कि प्रखंड प्रमुख के द्वारा कोई भी योजना में 45% कमीशन मांगा जाता है. जबकि प्रखंड में संचालित योजना की बात की जाए तो सिर्फ अपने पंचायत पिपरा में लगभग 15 सार्वजनिक कार्य हुआ परंतु शेष पंचायत में कोई भी विकास कार्य योजना उनके द्वारा लाया गया. जहां तक प्रखंड प्रमुख एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ एक भी बैठक माहवारी नहीं बुलाया गया है जबकि सरकार के निर्देशानुसार माह में एक बार बैठक बिकास हेतु नियम संगत होना जरूरी है. साथी आरोप लगाया कि प्रखंड में पंचायत समितियां के बगैर लाभुकों से सीधा मोटा रकम प्राप्त करके प्रखंड प्रमुख के द्वारा योजना की स्वीकृति दी जाती है, एवं बिना पंचायत समिति सदस्यों के सहमति से ही कार्य को पूर्ण कर लिया जाता है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुकेशनी केरकेट्टा ने बताया कि पंचायत समितियों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध दिए गए आवेदन को अग्रेत्तर करवाई हेतु सदर अनुमंडल पदाधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है.