संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़ 11भारत
पलामू /डेस्क: आज आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी,प्रदेश अध्यक काशिफ राजा और भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज जी की संयुक्त निर्देशानुसार भीम आर्मी- आजाद समाज पार्टी पलामू और गढ़वा जिला इकाई कमेटी नावबाजार थाना क्षेत्र में मृतक महफूज अहमद के घर पीड़ित परिवार से मुलाकात की, और उन्हें दुख में ढांढस बांधा. उपस्थित आसपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह पांकी विधानसभा के पूर्व आसपा प्रत्यासी मुमताज अहमद खान ने कहा है कि मृतक महफूज अहमद के बड़े भाई मौलाना नुमान अहमद के अनुसार मृतक महफूज अहमद को पुलिस 1 मार्च 2025 के शाम 5.45 में छतरपुर थाना क्षेत्र के भिखी गांव स्थित क्लीनिक से महफूज अहमद को नवाबाजार थाना प्रशासन के द्वारा CG नंबर स्कॉर्पियो से उठाया गया,और नावा बाजार थाना लाया गया.
इसी दौरान उसकी पिटाई भी की गई और 4 दिन के बाद दिनांक 4/03/2025 को MMCH में रजिस्ट्रेशन नंबर 250004413 के तहत भर्ती कराई गई फिर MMCH के द्वारा उसी दिन रांची RIMS में रेफर कर दी गई, परंतु रांची रिम्स में मृतक महफूज अहमद को प्रशासन के द्वारा 7/03/2023 को एडमिट कराई गई, मृतक के अनुसार MMCH से रेफर के बाद 4 मार्च से 6 मार्च तक कल्याण अस्पताल मेदिनीनगर में इलाज कराई गई थी, परंतु प्रशासन के द्वारा दर्ज सनहा के अनुसार स्पष्ट की गई है कि दिनांक 06/03/2025 को मृतक महफूज अहमद और उनके 3 और साथियों बालूमाथ के कारीमाटी घाटी से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और फिर सुबह दिनांक 7/03/2025 को रांची रिम्स में इलाज के लिए एडमिट किया गया है,दोनों पक्ष की बयान को सुनने और जांचने पर प्रतीत हो रहा है कि इस केस को CBI या CID जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आएगी.
मौके पर उपस्थित प्रदेश संगठन सचिव ने घटना को निंदा करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में पुलिस अधिकारी को किसी भी अभियुक्त को थाना में मारने की अनुमति भारतीय संविधान नहीं देती है और अगर पुलिस प्रशासन के द्वारा ये घटना का अंजाम सचमुच में दिया गया है तो निश्चित रूप से संविधान के आर्टिकल 21 का उल्लंघन के साथ साथ लोकतंत्र की हत्या है, उन्होंने कहा है कि पीड़ित परिवार के घर आने का कारण था कि जांच रिपोर्ट नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद जी को सौंपना है ताकि इस घटना को लोकतंत्र के सबसे बड़ा स्थान संसद में उठाई जा सके. वहीं मौके पर उपस्थित पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह आसपा प्रत्याशी विश्रामपुर के सेराज खान ने कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि ये कोई नई मामला नहीं है, इस तरह का माहौल दलित और मुस्लिम के खिलाफ पूरे देश में बनाया जा रहा है, परंतु हम भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी से हैं तो हम आवाज बनेंगे और सच्चाई सामने लाने में पीड़ित पक्ष के साथ खड़े रहेंगे, उन्होंने जानकारी दी कि जल्द ही पूरे झारखंड में आंदोलन की बिगुल फूंकी जाएगी.
आसपा जिला अध्यक्ष सुनील उरांव , उपाध्यक्ष सुहैल अंसारी और भीम आर्मी सचिव अनुराग भारती ने संयुक्त रूप से कहा है कि इस घटना में संलिप्त सारे अधिकारियों की जांच होनी चाहिए और जांच तक संलिप्त सारे पदाधिकारियों को निलंबित कर देना चाहिए ताकि जांच में कोई प्रभाव नहीं पड़े और निष्पक्ष जांच हो, अगर ऐसा नहीं होता है तो जल्द ही आंदोलन के तहत इस घटना का विरोध दर्ज कराई जाएगी. मौके पर पलामू जिला सचिव अनुराग भारती,गढ़वा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, पलामू जिला कोषाध्यक्ष यशवंत पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.