न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह ने चुनाव परिणाम को के बाद कहा. "राजनीतिक दल से जुड़े हुए हर कार्यकर्ता के लिए चुनाव एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें हार जीत लगी रहती है.कई बार उम्मीद के अनुरूप परिणाम नहीं मिलता.इसका मतलब यह नहीं है कि हम हार गए या बैठ गए। यह परिणाम हमें प्रेरित करने वाला भी होता है कि आने वाले दिनों में हम और बेहतर प्रदर्शन कर सकें.इस विधानसभा चुनाव का परिणाम हम सबके लिए वही सीख देने वाला है.जिस जिद्द से दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी जैसे लोगों ने संगठन को खड़ा किया.
जिस जिद्द से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे लोग संगठन को सत्ता के शीर्ष तक लेकर आए, ऐसी ही जिद्द से हम भी नया इतिहास लिखेंगे.
झारखंड की जनता ने हमे जो जनादेश दिया है, हमें उसका सम्मान करना चाहिए.यह जनादेश कोई छोटा जनादेश नहीं है.राज्य की 33% जनता ने भाजपा पर विश्वास जताकर हमें अपना वोट दिया.यह वोट बड़ी जिम्मेदारी हम युवा साथियों भाइयों पर है.हम विपक्ष के रूप में इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वह सभी कार्यकर्ता साथियों के साथ निभाएंगे और नए झारखंड के निर्माण के लिए पूरी तरह तटस्थ होकर संघर्ष करेंगे. वह जनमुद्दों पर सदा जनता के साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को सत्ता से ज्यादा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है.