न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के सरकारी अस्पताल में एक अजीब और चमत्कारी मामला सामने आया हैं, जिसने सभी को हैरान कर दिया. एक 32 साल की प्रेग्नेंट महिला की सोनोग्राफी में डॉक्टरों ने ऐसा कुछ देखा, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता हैं. आइए जानते है पूरा मामला.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, उस सोनोग्राफी में यह पाया गया है कि महिला के पेट में एक बच्चा तो दिखाई दिया लेकिन इसके अलावा उसी बच्चे के पेट में एक और बच्चा नजर आया. जी हां, अपने बिल्कुल पढ़ा हैं. उस सोनोग्राफी में एक महिला के पेट बच्चा और उस बच्चे के पेट में भी एक बच्चा पाया गया हैं. इस सिचुएशन को 'Fetus in Fetu' का कहा जाता हैं.
क्या होता है 'Fetus in Fetu'?
यह घटना डॉक्टरी भाषा में 'Fetus in Fetu' कहलाती है, जिसमें एक भ्रूण दूसरे भ्रूण के शरीर में विकसित होता हैं. यह मामला बहुत ही दुर्लभ होता है और दुनियाभर में अब तक ऐसे सिर्फ 200 से कम मामले सामने आये है, जिनमें से भारत में 15-20 मामलों का पता चला हैं.दरअसल, 2-3 दिन पहले जिले के मोताला तहसील से एक महिला 9 महीने की प्रेग्नेंट हालत में सरकारी महिला रुग्णालय आई थी. जब Gynecologist प्रसाद अग्रवाल ने उसकी सोनोग्राफी की तो वह भी चौंक गए. पहले तो उन्हें महिला के पेट में एक बच्चा दिखाई दिया लेकिन बाद में उन्होंने ध्यान से देखा और पाया कि उस बच्चे के पेट में भी एक और बच्चा था.
मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर ने महिला को तुरंत वरिष्ठ डॉक्टरों के पास भेजा और बाद में उसे संभाजीनगर भेजने का निर्णय लिया. डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि महिला के लिए कोई खतरा नहीं है लेकिन अगर डिलीवरी के बाद बच्चे का जल्द इलाज नहीं किया गया तो उसकी ग्रोथ पर असर पड़ सकता हैं. इस मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर भागवत भुसारी ने कहा कि महिला और उसके भ्रूण को पूरी तरह से डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा ताकि किसी भी तरह की दिक्कत से बचा जा सकें.