Friday, Nov 1 2024 | Time 05:39 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


लोकसभा चुनाव को लेकर नागरिक अधिकार मंच ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

लोकसभा चुनाव को लेकर नागरिक अधिकार मंच ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुदयाल महतो बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को नागरिक अधिकार मंच द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. मंच के संयोजक लखिंद्र ठाकुर ने पत्रकारों से कहा कि, मैं जनता से अपील करता हूं कि वोट दबाव में ना करें, और ना ही वोट को बेचे बल्कि प्रत्याशी को परख कर वोट करें. चुनिये उन्हें, जो हमारे क्षेत्र की भावना को समझें. जनता के सुख दुख में समय दे सके. उन्होंने आगे कहा कि 17 प्रत्याशियों में से एनडीए एवं इंडिया गठबंधन के दोनों प्रत्याशी एक ही सिद्धांत है. उन्होंने कहा कि एनडीए सार्वजनिक संस्थाएं को निजीकरण करना चाहती है. ऐसे हाल में रोजगार पर प्रभाव पड़ सकता है.

 

दारू मुर्गा में अपनी कीमती वोट बर्बाद नहीं करें बेहतर सांसद का चुनाव करें: लखेन्द्र ठाकुर

दारू मुर्गा की दुकान सज रही है. दारू मुर्गा के चक्कर में ना पड़े. ईमानदार प्रत्याशी को देखकर वोट करें. हमारे क्षेत्र का चुनाव मुद्दा बेरोजगारी, रोजगार के अवसर, नदियों को बचाना है. मंच के सदस्य सोनू इराकी पत्रकारों से संबोधित करते हुए कहा कि हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के मूलभूत मुद्दों पर कोई राजनीतिक दल अपने चुनाव घोषणा पत्र में नहीं डाला है. हमारे क्षेत्र का  सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा विस्थापन है. इसके अलावा सड़क जाम, बाईपास सड़क, पलायन, स्वास्थ्य है. इन मुद्दों को अगर कोई राजनीतिक दल चुनावी मुद्दा नहीं बनाते हैं. तो नोटा बटन को दबाने के लिए हम लोग मजबूर हो जाएंगे. मौके पर नागरिक अधिकार मंच के सदस्य रामदुलार साव, रंजन ठाकुर मौजूद थे. 
अधिक खबरें
हजारीबाग में देसी पिस्टल के साथ पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, घटना को अंजाम देने की फिराक में था
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 2:29 PM

कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम ढौठवा से पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया हैं. आरोपी की पहचान ढौठवा गांव निवासी पप्पु यादव उर्फपप्पु कुमार पिता भीम यादव के रूप में हुई हैं.

21 बरही विधानसभा और 20 बरकट्ठा विधानसभा के अभ्यर्थियों को आवंटन हुआ प्रतीक चिन्ह
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 9:12 AM

21-बरही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 25/10/2024 को अपराह्न 3:00 तक कुल 19 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया. दिनांक 28-10-2024 को संविक्षा में सभी 19 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए.

दीपावली की पूर्व संध्या सैकड़ों दीपों से जगमगा उठा हजारीबाग का शहीद स्मारक
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 8:34 AM

राष्ट्रभक्ति संग त्योहार और अध्यात्म के संगम के समावेश के साथ पिछले सात साल की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए युवा रंजन चौधरी ने पूर्व सैनिकों संग आपका एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का समागम किया. दीपावली की पूर्व संध्या परिसदन के निकट शहीद स्मारक सैकड़ों जलते दीपों की अमित लौ से जगमगा उठा.

हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों को आवंटित हुए प्रतीक चिन्ह,किसी को बल्ला तो किसी को मिली  केटली
अक्तूबर 30, 2024 | 30 Oct 2024 | 7:01 PM

विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय के निर्देशानुसार आज निर्वाची पदाधिकारी 25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र अशोक कुमार की अध्यक्षता में आज 30 अक्टूबर को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.

बरही से 2 और बरकट्ठा विधानसभा से 3 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस, निर्वाची पदाधिकारी, बरही व बरकट्ठा ने दी जानकारी
अक्तूबर 30, 2024 | 30 Oct 2024 | 6:58 PM

बरही अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी बरही 21 विधानसभा जोहन टुडू व बरकट्ठा विधानसभा 20 अजय भगत ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बरही विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी जोहन टुड्डू एवं बरकट्ठा विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी अजय भगत उपस्थित रहें. इस दौरान जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बरही विधानसभा से 19 अभ्यर्थियों द्वारा 42 सेट में स्क्रूटनी में सभी स्वीकृत हुए.