रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: चाईबासा के पिल्लाई हॉल में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी रामनवमी कमिटी संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम सह् सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम सह सम्मान समारोह में रामनवमी जुलूस की शोभायात्रा में उत्कृष्ट सहभागिता निभाने वाली सारी महिला और नन्हे कलाकार को सम्मानित किया गया. कमेटी में रहकर अनुशासन, उत्साह और समर्पण के साथ न सिर्फ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, बल्कि भारतीय संस्कृति की सशक्त अभिव्यक्ति भी की.
कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा, डीएसपी विनोद कुमार और प्रदीप कुमार, समाजसेवी नितिन प्रकाश समाजसेवी रमेश खिरवाल सहित विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला संयोजक मालीराम कुटेटा, 2025 महावीर मंडल के अध्यक्ष रंजीत यादव, समाजसेवी पीयूष दोराजका और चकधरपुर के गिरिराज सेना के अध्यक्ष फूलन देव गिरी, अभिभावकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व नागरिकों की उपस्थिति रही. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को भावविभोर कर दिया. चाईबासा बजरंग दल दुर्गा वाहिनी आप सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता और दुर्गा वाहिनी के तरफ से सभी चाईबासा शहर वासियों को आभार जताया गया.