न्यूज़11भारत
मनोहरपुर/डेस्क: रविवार को बोकारो स्टील संयंत्र सेल के नए पद स्थापित निदेशक प्रभारी वीरेंद्र कुमारी तिवारी वा कार्यपालक निदेशक माइंस जयदीप दास गुप्ता का चिड़िया सेल माइन्स बीएसएल का रविवार को दौरा किया. चिड़िया के बाजार हाता स्थित सेल अधीन नव निर्मित बिरसा आर्चरी फीडर सेंटर का उद्घाटन फीता काट कर किए. मौके पर तीरंदाजी में अच्छे प्रदशन करने वाले बच्चो का हौसला अफजाई किया. इससे पूर्व गेस्ट हाउस में विभिन्न मजदूर दल के मजदूर नेताओ ने चिड़िया माइन्स से सबंधित समस्या प्रभारी निर्देशक के समक्ष रखी.
मजदूर नेताओ ने कहा कि चिड़िया अंकुवा सड़क जो मुख्य मार्ग है उसे पक्कीकरण कर दिया जाय, डीएबी स्कूल को प्लस टू किया जाय, ठेका मजदूर व सप्लाई अथवा स्थाई कर्मियों को उनके योग्यता अनुसार क्वार्टर आवंटित किया जाए. जिसपर उन्होंने सभी समस्या को संज्ञान में लेते हुए समाधान करने की बात कही .उसके पश्चात दुबिल माइन्स का निरक्षण किया.मौके पर सीजीएम कमल भास्कर, लक्ष्मी दास डी आई सी सेक्ट्रिक, सुधीर शर्मा सीजीएम ऑपरेशन, धीरेंद्र मिश्रा सीजीएम एच आर, एमकेटीपी रोहित अग्रवाल एजीएम, माइन्स जीएम रवि रंजन, माइन्स जीएम सह सीएसआर प्रभारी एसएस राव, एजीएम रत्न पत्री, डॉक्टर राज कुमार ,डॉक्टर नीतू डॉक्टर सुशांत कुमार डॉक्टर सक्षम आदि सेल कर्मचारी मौजूद थे.