न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इस्लामिक कैलेंडर के 12वें महीने जिल-हिज्जा के दसवें दिन 'ईद उल अजहा' का त्योहार मनाया जाता है. इसे 'बकरीद' भी कहा जाता हैं. बता दें कि मुस्लिम परंपरा के अनुसार, बकरीद में कुर्बानी का महत्व है. इस्लाम धर्म (islam religion) से जुड़े अधिकतर पर्व चांद पर आधारित होते हैं. इसलिए चांद का दीदार होने के बाद ही तिथि निर्धारित होती है. ऐसे में भारत में इस साल बकरीद कब बनाई जाएगी. इसको लेकर बहुत लोग कन्फ्यूश़न में है. तो आइए जानते है भारत में 16 या 17 जून कब है बकरीद.
भारत में कब मनेगी बकरीद
इस्लामिक कैलेंडर (islamic calendar)के 12वें और आखिरी महीने की दसवीं तारीख को बकरीद (Bakrid) मनाई जाती है. इसे माह-ए-जिलहिज्जा कहा जाता है. बता दें कि 7 जून को माह-ए-जिलहिज्जा की शुरुआत हुई थी, क्योंकि इसी दिन जिल-हिज्जा का चांद देखा गया था. माह-ए-जिलहिज्जा के दसवें दिन यानी 17 जून (सोमवार ) को भारत में ईद उल अजहा यानी बकरीद मनेगी. इसके साथ ही पाकिस्तान, इंडोनेशिया, मलेशिया, जापान, होंगकोंड और ब्रूनेई में भी 17 को ही बकरीद मनेगी.
16 जून को यहां मनेगी मनेगी
वहीं एक दिन पहले यानी 16 जून को सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, सीरिया, ईराक और जोरडन में बकरीद मनेगी.