प्रमोद कुमार न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: झारखंड के लातेहार और मनिका विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लातेहार विधानसभा 74 में 69.88% और मनिका विधानसभा73 में 66.71% मतदान दर्ज किया गया. इस बीच विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों में प्रत्याशियों की जीत-हार को लेकर चर्चा गर्म हैं.
चुनावी तस्वीर और मुख्य मुकाबले
लातेहार विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है जबकि मनिका विधानसभा अनुसूचित जनजाति के लिए.
लातेहार विधानसभा
इस क्षेत्र में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रकाश राम और झामुमो के बैद्यनाथ राम के बीच हैं. इसके अलावा बसपा और अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
मनिका विधानसभा
यहां कुल 9 प्रत्याशी चुनावी दौड़ में हैं. भाजपा के हरिकृष्ण सिंह और कांग्रेस के रामचंद्र सिंह के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही हैं.
चर्चा और दावों का दौर
चुनाव के बाद से चौक-चौराहों और गली-मोहल्लों में प्रत्याशियों की जीत-हार को लेकर बहस जारी हैं. समर्थक अपने-अपने उम्मीदवारों को जीताने का दावा कर रहे हैं. वहीं प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटों के जोड़-घटाव में व्यस्त हैं.
निर्णायक तारीख: 23 नवंबर
चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. मतगणना से पहले प्रत्याशियों और समर्थकों की धड़कनें तेज हैं. अगले कुछ दिन इस क्षेत्र के राजनीतिक भविष्य को तय करेंगे.
लोकतंत्र का उत्सव
लातेहार और मनिका में चुनाव शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न होना लोकतंत्र की मजबूती को दर्शाता हैं. अब सभी को 23 नवंबर का इंतजार है, जब यह साफ होगा कि जनता ने किसे चुना हैं.