न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साफ पानी बरसात के मौसम में पीना जरुरी होता है. क्योंकि पानी में जरा सी गंदगी कई बीमारियों का कारण बन सकती है. इसके साथ ही इस वजस से से पेट में Infection, jaundice से लेकर Typhoid जैसी परेशानियां हो सकती है. इसलिए लोग पानी उबालकर पीना पसंद करते है. इसके साथ ही कई लोग फिल्टर्ड पानी पीते है. लेकिन ऐसे में सवाल ये उठता है कि boiled water ज्यादा फायदेमंद होता है या filtered water ?
एक रिपोर्ट के अनुसार पानी को उबालने से Bacteria, Viruses और अन्य पैथोजन्स नष्ट हो जाते हैं. पानी में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस पानी को उबालने पर मर जाते है. इससे जल जनित बीमारियां कम हो सकती है. इसके साथ ही ये साफ पानी पीने का बहुत ही किफायती तरीका है. लेकिन पानी उबालने के बाद भी इसमें आर्सेनिक, मैग्नीशियम और नाइट्रेट जैसी इम्प्योरिटी रह जाती हैं.
फिल्टर किए पानी को कई तरह से के फिल्टर्स के जरिए साफ किया जाता है. फिल्टर में एक्टिव कार्बन, RO (रिवर्स ऑस्मोसिस), UV (अल्ट्रावायलेट) और अन्य तकनीकों का उपयोग किया जाता है. इसके साथ ही आधुनिक फिल्टर्स पानी से क्लोरीन, लेड, आर्सेनिक और अन्य हानिकारक केमिकल्स निकल जाते हैं. वहीं पानी के फिल्टर होने के बाद स्वाद सुधर जाती है. इसके साथ ही UV और RO फिल्टर्स बैक्टीरिया और वायरस को भी हटा सकते हैं.
सेहत के लिहाज से अगर देखा जाए तो फिल्टर किया हुआ पानी फायदेमंद होता है. क्योंकि यह बैक्टीरिया और वायरस को हटाने के साथ-साथ हानिकारक रसायनों और धातुओं को भी कम करता है. वहीं अगर आप फिल्टर के बिना पानी का उपयोग कर रहे हैं, तो उबला हुआ पानी आपके लिए एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है.
डॉक्टर्स का मानना है कि बरसात के मौसम में लोगों को नल का पानी उबालने के बाद ही पीना चाहिए. इससे जल जनित बिमारियों का खतरा कम हो जाता है.
Disclaimer : यह आलेख एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर लिखी गई है. इस संबंध में उचित सलाहकार से सलाह जरुर लें.