न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः देश में 20 मई यानी कि आज 5वें चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. इधर झारखंड में भी आज दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई राज्य में आज तीन लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है लोग भारी संख्या में उत्साह के साथ वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे है. आपको बता दें, इसके साथ ही आज गांडेय विधानसभा सीट पर भी चुनाव हो रहे हैं. जिसमें बीजेपी और जेएमएम ने अपने-अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं.
कल्पना सोरेन और दिलीप वर्मा के बीच टक्कर
झारखंड में तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव के साथ गांडेय विधानसभा सीट पर भी आज ही चुनाव हो रहा हैं. इस सीट पर सबकी निगाहें टिकीं हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनावी दंगल में उतरी हैं. वहीं इस सीट से दिलीप वर्मा बीजेपी की तरफ से चुनावी दंगल में उतरे हैं. दोनों प्रत्याशी के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. दोनों ने अपने-अपने जीत के दावे भी किए है. बता दें, यह सीट गांडेय विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली पड़ गया था.
कौन हैं बीजेपी उम्मीदवार दिलीप वर्मा
आपको बता दें, दिलीप वर्मा बीजेपी में कई पदों पर कार्यरत रहे हैं. उन्होंने बीजेपी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष का दायित्व बाखूबी से निभाया. इसके पश्चात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी की टीम में उन्हें शामिल करते हुए प्रदेश मंत्री बनाया है वे अब गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनावी दंगल में है आज 20 मई को इस सीट के लिए मतदान शुरू हो चुका है इनके खिलाफ इंडिया गंठबंधन की तरफ से JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन चुनावी मैदान में उतरी हैं.
31 दिसंबर 2023 को डॉ सरफराज अहमद ने दिया था इस्तीफा
बता दें, गांडेय विधानसभा सीट से JMM के तत्कालीन विधायक डॉ सरफराज अहमद ने अपने पद से अचानक 31 दिसंबर 2023 को इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे पत्र को झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने स्वीकार कर लिया था. और झारखंड विधानसभा सचिवालय की तरफ से इसकी अधिसूचना भी जारी की गई थी. गांडेय विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद वे राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित किए गए. इस सीट से उनके इस्तीफा देने के बाद कयासें लगाई जा रही थी कि इस सीट से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी वहीं इस सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा करते हुए जेएमएम ने कल्पना सोरेन को चुनावी मैदान उतारा.