Monday, Apr 28 2025 | Time 12:42 Hrs(IST)
  • HC ने रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को फिर से बहाल करने का दिया आदेश
  • नाविक ने अपने सूझ-बूझ से मांझी के रामघाट पर सरयू नदी में डूबते युवक की बचाई जान
  • जमीन विवाद में भतीजा ने चाचा-चाची की टांगी से काटकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
  • सरकारी सड़क को तुलग्राम गांव के दबंग लोगों ने घेरा, जांच में जुटी पुलिस
  • आईटीडीए निदेशक प्रवीण गागराई की मानवीय रूप, बच्चों के बीच पहुंच हो जाते हैं भावुक
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले 6 दिनों में आंधी ,बारिश ,वज्रपात का अलर्ट
झारखंड


फौरन बनवाएं E-Shram Card, फिर एक साथ उठाएं कई फायदे, ऐसे करें पंजीकरण

फौरन बनवाएं E-Shram Card, फिर एक साथ उठाएं कई फायदे, ऐसे करें पंजीकरण
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों का डेटाबेस बनाने के लिए भारतीय सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labor and Employment) की ओर से 26 अगस्त 2021 को ई-श्रम पोर्टल लॉन्च किया गया था. जिसे अब झारखंड के बोकारो डिस्ट्रिक्ट में दृढ़ता से लागू किया जा रहा है. बताते चले की, तकरीबन 5.60 लाख श्रमिकों ने ई-श्रम पोर्टल (e-shram portal) पर अब तक पंजीकरण कर चुके है. ताकि सभी पंजीकृत इस कार्ड का फायदा उठा सके. इस वजह से उन्हें ई-श्रम कार्ड (e-shram card) प्रदान किया जा रहा है.  

 

बोकारो श्रम विभाग श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध- उपश्रमायुक्त 

बता दें, की सभी वर्ग के श्रमिक आधार नंबर (Aadhaar number) तथा बैंक विवरण की सहायता से अपना पंजीकरण करा सकते है. इस विषय पर उपश्रमायुक्त प्रवीण कुमार ने कहा कि बोकारो श्रम विभाग श्रमिकों के कल्याण के लिए रिस्ट्रिक्टेड है. असंगठित क्षेत्र में कृषि, मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले, रेहड़ी-पटरी वाले, घरेलू कामगार और निर्माण श्रमिक आदि शामिल है. असंगठित श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए यह डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया गया है. 

 

आगे उन्होंने कहा कि ई-श्रम पोर्टल सिर्फ एक डिजिटल प्लेटफार्म नहीं है, बल्कि यह असंगठित श्रमिकों के जीवन स्तर में व्यापक संशोधन लाने की पहल की गई है. वर्तमान समय में असंगठित श्रमिकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसलिए, उन्हें ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के जरिए से ऐड किया जा रहा हैं, ताकि वे सभी सरकार की तरफ से दी योजनाओं का लाभ उठा सकें. बता दें, उपश्रमायुक्त प्रवीण कुमार ने सभी असंगठित कामगारों से ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराने का निवेदन किया है. बता दें, श्रम विभाग द्वारा बोकारो जिले में ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन के लिए एक विशेष कैंपेन चलाया जा रहा है, जिसके जरिए से हर प्रत्येक पंजीकृत कामगार को 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) दिया जा रहा है, जो पूरे जीवन अवधि के लिए वैल्ड होगा. 

 

ऐसे करें पंजीकरण 

Step 1:- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

Step 2:- फिर पंजीकरण का लिंक पेज के किनारे होगा. 

Step 3:- जिसके बाद ई-श्रम पर पंजीकरण पर क्लिक करें. 

Step 4:- आधार से जुड़ा फोन नंबर व कैप्चा दर्ज करें. 

Step 5:- फिर सेंड OTP पर क्लिक करें.

Step 6:- OTP दर्ज करें, फिर ई-श्रम के लिए पंजीकरण फॉर्म आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

Step 7:- फिर व्यक्तिगत, क्वालिफिकेशन के साथ और बैंक विवरण दर्ज करें. 

Step 8:- जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.

 

अधिक खबरें
सालतोड़ा विस्फोट: धनबाद के अमरजीत को NIA ने कोलकाता एयरपोर्ट के पास दबोचा, आरोपी के ठिकानों से भारी मात्रा में बरामद किया था विस्फोटक
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 9:05 AM

बंगाल के सालतोड़ा में बाइक विस्फोट के मामले में धनबाद के अमरजीत को कोलकाता एयरपोर्ट के निकट एनआईए ने गिरफ्तार किया है.आरोपी अमरजीत बर्मा, जो धनबाद का निवासी है, से नक्सल और आतंकवाद से जुड़े पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है. एनआईए ने 9 अप्रैल को आरसी 16/24/एनआईए/डीएलआई मामले के तहत झारखंड के चिरकुंडा में अमरजीत के ठिकानों से बड़ी मात्रा में जिलेटिन, अमोनियम नाइट्रेट और डेटोनेटर बरामद किए थे,

Jharkhand Weather Update: झारखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले 6 दिनों में आंधी ,बारिश ,वज्रपात का अलर्ट
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 7:31 AM

झारखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम मेहरबान रहने वाला हैं. राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में तपती धूप से लोगों को राहत मिलेगी. आनेवाले अगले 5-6 दिनों में आंधी ,बारिश ,वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया हैं. आज राजधानी रांची सहित राज्य के अधिकांश भागों में आसमान में बादल छाए रहेंगे,

थाईलैंड बना रांची, नशे में धुत युवकों ने शनिवार रात 2 बजे तक की गई हुड़दंगई
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 1:36 AM

रांची शहर शनिवार रात को अचानक से थाईलैंड बन गया. ये तब हुआ जब नशे में धुत यवकों ने सड़को पर बवाल कर दिया. बता दे शनिवार रात में कुछ युवक व युवतियों ने शराब के नशे में 12 बजे रात को डीजे बजाकर सार्वजनिक इलाके में हुड़दंगई करने की खबर सामने आ रही है. रात करीब डेढ़ बजे रांची पु

नाइजर में झारखंड के पांच प्रवासी मजदूरों का अपहरण, CM हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री से मदद का किया आग्रह
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 10:11 PM

पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में झारखंड के पांच प्रवासी मजदूरों का अपहरण कर लिया गया है. अपहृत मजदूरों में गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो पंचायत के संजय महतो, फ़लजित महतो, राजू महतो, चंद्रिका महतो और मुंडरो पंचायत के उत्तम महतो शामिल हैं. ये सभी कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी में कार्यरत थे. यह घटना शुक्रवार दोपहर को हुई बताई जा रही है. परिजनों ने इस मामले में सरकार से तत्काल सहायता की अपील की है.अब इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम हेमंत ने लिखा कि केंद्रीय विदेश मंत्री Dr S Jaishankar जी से आग्रह है जानकारी के अनुसार नाइजर में अगवा किए गए झारखण्ड के हमारे प्रवासी भाइयों को मदद पहुंचाने की कृपा करें.

धनबाद से गिरफ्तार किए गए 4 आतंकियों को  न्यायिक हिरासत में भेजा गया, पूछताछ के लिए जल्द रिमांड पर ले सकती है ATS
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 8:40 PM

एटीएस के द्वारा धनबाद से गिरफ्तार किए गए 4 आतंकियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. सभी आरोपी अलकायद इंडियन सब कॉन्टिनेंट, आईएसआईएस सहित कई आतंकी संगठनों से जुड़े थे. ATS आरोपियों को जल्द रिमांड पर ले सकती है.रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी.