Saturday, Apr 26 2025 | Time 07:57 Hrs(IST)
  • पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अमेरिका का बड़ा ऐलान, आतंकियों को पकड़ने में भारत को मिलेगा पूरा सहयोग, ट्रंप बोले- भारत अकेला नहीं है
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में कई जिलों का अधिकतम पारा पहुंचा 40 पार, आसमान से बरस रही आग; जानें कब मिलेगी राहत
झारखंड » बोकारो


गोमिया अंचल किसान सभा का प्रखंड कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन

गोमिया अंचल किसान सभा का प्रखंड कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन

अनंत/न्यूज़11भारत


बेरमो/डेस्क: झारखंड में जल, जंगल और जमीन पर कॉरपोरेट हमले के खिलाफ गोमिया अंचल किसान सभा ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. सभा की मुख्य मांगों में गैरमजरुआ जमीन का रसीद निर्गत करने, वन अधिकार कानून का लाभ दिलाने, मनरेगा में मशीनों के उपयोग को रोकने और विस्थापितों को उचित मुआवजा एवं पुनर्वास देने की मांग शामिल थी. इस प्रदर्शन का नेतृत्व झारखंड राज्य किसान सभा के महासचिव सुरजीत सिन्हा, सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामसुंदर महतो, अंचल सचिव विनय महतो एवं अध्यक्ष लखन महतो ने संयुक्त रूप से किया.


 

जल, जंगल और जमीन पर कॉरपोरेट कब्जे का विरोध

सभा को संबोधित करते हुए महासचिव सुरजीत सिन्हा ने कहा कि झारखंड में अभी भी कई किसानों को गैरमजरुआ जमीन का रसीद नहीं मिल रहा है, जबकि जंगल क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को वन अधिकार कानून का लाभ देने में सरकार विफल रही है. मनरेगा में मशीनों का इस्तेमाल कर मजदूरों को काम से वंचित किया जा रहा है, जबकि विस्थापितों को मुआवजा और पुनर्वास भी नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि गांवों में स्वच्छ पेयजल की समस्या गंभीर होती जा रही है और सरकार इन मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए है. उन्होंने किसानों से आंदोलन को तेज करने और सरकार पर दबाव बनाने की अपील की.

 

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 20 मई को हड़ताल

सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियां, मजदूरों-किसानों के अधिकारों पर हमला और सांप्रदायिकता देश के लिए घातक साबित हो रही हैं. उन्होंने आगामी 20 मई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए इसे सफल बनाने का आह्वान किया.


 

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान शामिल

इस प्रदर्शन में अंचल उपाध्यक्ष घनश्याम महतो, भुनेश्वर महतो, लखपति महतो, परमानंद प्रजापति, रौशनलाल प्रजापति, विनय स्वर्णकार, भोला स्वर्णकार सहित बड़ी संख्या में किसान और मजदूर शामिल हुए. किसान सभा ने सरकार से जल, जंगल और जमीन से जुड़े मुद्दों का समाधान करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
अधिक खबरें
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में चंदनकियारी प्रखंड में रैली निकाल कर किया गया विरोध प्रकट
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 9:41 PM

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार की शाम चंदनकियारी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव महाल में पंचायत समिति सदस्य नितेश शेखर

बोकारो थर्मल प्लांट के तकनीकी भवन समक्ष प्रदर्शन कर डीवीसी कामगार संघ ने वरीय महाप्रबंधक को सौंपा 3 सूत्री मांग पत्र
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 6:17 PM

डीवीसी कामगार संघ के बैनर तले कामगारों ने शुक्रवार को बोकारो थर्मल प्लांट के अन्दर तकनीकी भवन सह वरीय महाप्रबंधक कार्याल समक्ष प्रदर्शन किए. तथा तीन सूत्री मांग पत्र प्लांट के वरिय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरीया को सौंपा .

बोकारो रेलवे स्टेशन के पास भीषण आग से मचा हाहाकार! 17 दुकानें जलकर खाक
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 9:52 AM

बोकारो रेल स्टेशन के पास गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में 17 दुकानें आग की चपेट मं आ गई. रात करीब 1 बजे लगी आग ने मिनटों में तबाही मचा दी. झोपड़ीनुमा दुकानों में लगी आग ने न सिर्फ दुकानों को खाक कर दिया बल्कि कई परिवारों की आजीविका पर भी सवाल खड़े कर दिए.

पंचायती राज दिवस पर चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय के सभागार में विशेष बैठक का हुआ आयोजन
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 9:10 PM

पंचायती राज दिवस के मौके पर गुरुवार को चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय के सभागार में विशेष बैठक आयोजित कर ग्रामीण विकास व महिला सशक्तिकरण की योजनाओं पर चर्चा की गई.

निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में बेरमो में आक्रोश मार्च, आतंकवाद के खात्मे को लेकर प्रधानमंत्री से किया अपील
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 7:52 PM

कश्मीर के पहलगाम में बर्बर आतंकवादी हमले में दो दर्जन से अधिक निरीह पर्यटकों की हत्या के विरोध में बेरमो के फुसरो मे आक्रोश मार्च निकाला गया.इस मार्च में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.आक्रोश मार्च में उपस्थित लोगों ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.लोगों ने आतंकवाद के खात्मे को लेकर प्रधानमंत्री से अपील की. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.