Friday, Nov 1 2024 | Time 06:05 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग: NH के समीप दुकान में अपराधी ने घटना को दिया अंजाम, चरही में बंदूक की नोक पर दिन-दहाड़े कपड़ा दुकानदार से लूट

हजारीबाग: NH के समीप दुकान में अपराधी ने घटना को दिया अंजाम, चरही में बंदूक की नोक पर दिन-दहाड़े कपड़ा दुकानदार से लूट
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत NH 33 बिरसा मैदान चरही के समीप एक कपड़ा दुकानदार से बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. दुकान में ग्राहक बन कर आए एक युवक ने बंदूक दिखा कर कपड़ा दुकानदार मो. ताज पिता मो. इस्लाम से  21 हजार 700 रूपए लूट लिए. भुक्तभोगी ने बताया कि हेलमेट लगाए हुए एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आया और वह आकर उसे कपड़ा दिखाने को बोला जैसे ही वह कपड़ा निकालने के लिए पीछे मुड़ा तो ग्राहक बनकर आए व्यक्ति ने दुकानदार के ऊपर पिस्टल तान दी और पैसे की मांग कर डाली. इसके बाद दुकानदार ने उसे कहा कि अभी दुकान खोले हुए कुछ समय हुआ है और मेरे पास पैसा नहीं है इस पर बंदूक दिखाते हुए उस व्यक्ति ने दुकानदार से कहा कि पैसा दो वरना गोली मार दूंगा.

 

दुकानदार ने बताया कि उसके पास जो भी पैसा था उसने उसे दे दिया. पैसे की लूट को अंजाम देते ही वह व्यक्ति वहां से तुरंत मोटरसाइकिल स्टार्ट कर फरार हो गया. इसके बाद भुक्तभोगी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और बगल के पेट्रोल पंप से सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी लिया. हालांकि दुकानदार द्वारा यह बताया गया कि सीसीटीवी कैमरे में अपराधी का चेहरा या उसका हुलिया स्पष्ट प्रतीत नहीं हो रहा है. दुकानदार ने बताया कि उसके द्वारा थाने में सन्हा दर्ज कराया गया है पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

 


 

इस घटना के बाद फिलहाल कई तरह के सवाल खड़े होते हैं कि नेशनल हाईवे के बगल में स्थित दुकान में दिनदहाड़े ऐसी बड़ी घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गया. ऐसे में चरही में सैकड़ो दुकान है और स्वाभाविक है कि ऐसी घटनाओं के बाद किसी भी व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को अपने माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देती होगी.
अधिक खबरें
हजारीबाग में देसी पिस्टल के साथ पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, घटना को अंजाम देने की फिराक में था
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 2:29 PM

कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम ढौठवा से पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया हैं. आरोपी की पहचान ढौठवा गांव निवासी पप्पु यादव उर्फपप्पु कुमार पिता भीम यादव के रूप में हुई हैं.

21 बरही विधानसभा और 20 बरकट्ठा विधानसभा के अभ्यर्थियों को आवंटन हुआ प्रतीक चिन्ह
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 9:12 AM

21-बरही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 25/10/2024 को अपराह्न 3:00 तक कुल 19 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया. दिनांक 28-10-2024 को संविक्षा में सभी 19 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए.

दीपावली की पूर्व संध्या सैकड़ों दीपों से जगमगा उठा हजारीबाग का शहीद स्मारक
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 8:34 AM

राष्ट्रभक्ति संग त्योहार और अध्यात्म के संगम के समावेश के साथ पिछले सात साल की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए युवा रंजन चौधरी ने पूर्व सैनिकों संग आपका एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का समागम किया. दीपावली की पूर्व संध्या परिसदन के निकट शहीद स्मारक सैकड़ों जलते दीपों की अमित लौ से जगमगा उठा.

हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों को आवंटित हुए प्रतीक चिन्ह,किसी को बल्ला तो किसी को मिली  केटली
अक्तूबर 30, 2024 | 30 Oct 2024 | 7:01 PM

विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय के निर्देशानुसार आज निर्वाची पदाधिकारी 25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र अशोक कुमार की अध्यक्षता में आज 30 अक्टूबर को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.

बरही से 2 और बरकट्ठा विधानसभा से 3 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस, निर्वाची पदाधिकारी, बरही व बरकट्ठा ने दी जानकारी
अक्तूबर 30, 2024 | 30 Oct 2024 | 6:58 PM

बरही अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी बरही 21 विधानसभा जोहन टुडू व बरकट्ठा विधानसभा 20 अजय भगत ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बरही विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी जोहन टुड्डू एवं बरकट्ठा विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी अजय भगत उपस्थित रहें. इस दौरान जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बरही विधानसभा से 19 अभ्यर्थियों द्वारा 42 सेट में स्क्रूटनी में सभी स्वीकृत हुए.