प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत NH 33 बिरसा मैदान चरही के समीप एक कपड़ा दुकानदार से बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. दुकान में ग्राहक बन कर आए एक युवक ने बंदूक दिखा कर कपड़ा दुकानदार मो. ताज पिता मो. इस्लाम से 21 हजार 700 रूपए लूट लिए. भुक्तभोगी ने बताया कि हेलमेट लगाए हुए एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आया और वह आकर उसे कपड़ा दिखाने को बोला जैसे ही वह कपड़ा निकालने के लिए पीछे मुड़ा तो ग्राहक बनकर आए व्यक्ति ने दुकानदार के ऊपर पिस्टल तान दी और पैसे की मांग कर डाली. इसके बाद दुकानदार ने उसे कहा कि अभी दुकान खोले हुए कुछ समय हुआ है और मेरे पास पैसा नहीं है इस पर बंदूक दिखाते हुए उस व्यक्ति ने दुकानदार से कहा कि पैसा दो वरना गोली मार दूंगा.
दुकानदार ने बताया कि उसके पास जो भी पैसा था उसने उसे दे दिया. पैसे की लूट को अंजाम देते ही वह व्यक्ति वहां से तुरंत मोटरसाइकिल स्टार्ट कर फरार हो गया. इसके बाद भुक्तभोगी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और बगल के पेट्रोल पंप से सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी लिया. हालांकि दुकानदार द्वारा यह बताया गया कि सीसीटीवी कैमरे में अपराधी का चेहरा या उसका हुलिया स्पष्ट प्रतीत नहीं हो रहा है. दुकानदार ने बताया कि उसके द्वारा थाने में सन्हा दर्ज कराया गया है पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
इस घटना के बाद फिलहाल कई तरह के सवाल खड़े होते हैं कि नेशनल हाईवे के बगल में स्थित दुकान में दिनदहाड़े ऐसी बड़ी घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गया. ऐसे में चरही में सैकड़ो दुकान है और स्वाभाविक है कि ऐसी घटनाओं के बाद किसी भी व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को अपने माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देती होगी.