न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मेले की मस्ती कब डरावने हादसे में बदल जाए, इसका कोई भरोसा नहीं हैं. असम के लुमडिंग में चल रहे शीतला पूजा मेले में ऐसा ही एक हादसा देखने को मिला जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एडवेंचर राइड के दौरान एक युवक हवा में झूलते हुए अचानक जमीन पर गिर पड़ता हैं. ये दर्दनाक हादसा 4 अप्रैल की शाम को हुआ था, जब मेले में मौजूद लोग राइड्स का मजा ले रहे थे. तभी एक युवक एक ऊंची राइड पर झूला झूल रहा था. लेकिन अचानक उसकी सेफ्टी बेल्ट फेल हो गई और वो सीधा कई फीट ऊंचाई से नीचे जा गिरा.
राइड के दौरान इस तरह की चूक ने मेले में भगदड़ मचा दी. चीख-पुकार के बीच तुरंत युवक को उठाकर पास के लुमडिंग रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के तुरंत बाद ऐसा लग रहा था कि युवक की जान बचाना मुश्किल है लेकिन मेडिकल टीम की तत्परता और युवक की किस्मत ने उसे बचा लिया. हालांकि उसे गंभीर चोटें आई है और इलाज जारी हैं.
इस वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. लोग सोशल मीडिया पर इस हादसे पर गुस्सा जाहिर कर रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "मजे के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे है लोग, प्रशासन को सख्ती से जांच करनी चाहिए".
देखें Viral Video: