न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: होली का त्योहार भारत में हर जगह धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन कुछ शहरों में इसकी रौनक और खासियत बेमिसाल होती हैं. मथुरा और वृंदावन की होली तो हर किसी के दिल में खास जगह बनाती है लेकिन क्या आप जानते है कि भारत में और भी कई ऐसे शहर है, जहां की होली आपके लिए एक अद्भुत अनुभव बन सकती हैं? आइए जानते है उन खास जगहों के बारे में जहां होली का जश्न और भी ज्यादा यादगार होगा.
बनारस की मसान होली
भारत के पवित्र नगरी बनारस की होली को भुलाया नहीं जा सकता. यहां की 'मसान होली' बेहद प्रसिद्ध है, जिसमें लोग रंगों से खेलते हुए इस प्राचीन शहर की गली-गली में उत्सव का हिस्सा बनते हैं. इस बार 11 मार्च को बनारस में होने वाली मसान होली का जश्न अपनी खासियत से आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.
कर्नाटक के हम्पी में होली
दक्षिण भारत में कर्नाटक स्थित हम्पी की होली भी बहुटी चर्चित हैं. यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में प्रसिद्ध हम्पी में होली के दिन रंगों की बारिश और ऐतिहासिक स्थलों के बीच होली खेली जाती हैं.
राजस्थान में रंगारंग होली
राजस्थान को होली तो पूरी दुनिया में मशहूर हैं. इस राज्य में होली के रंग और उत्सव के बीच पारंपरिक लोक नृत्य और गीतों की मस्ती देखने को मिलती हैं. श्रीगंगानगर, जयपुर, भरतपुर और उदयपुर की होली की खूबसूरती तो अद्भुत हैं. विशेष रूप से जयपुर की फूलों वाली होली और भरतपुर की लट्ठमार होली आपको एक अलग ही अनुभव देगी.
इंदौर की रंगपंचमी
होली के बाद इंदौर में रंगपंचमी का जश्न बेहद खास होता हैं. होली के पांच दिन बाद यहां निकलने वाली ऐतिहासिक गेर, अबीर और गुलाल की सतरंगी बहार से शहर सराबोर हो जाता हैं.