न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः भारत में ट्रेन में सफर करना सस्ता और प्रमुख साधन है. प्रतिदिन ट्रेन से बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में आपने अक्सर ट्रेन में सीट को लेकर मारामारी देखा होगा. जिन रूट में यात्रियों की संख्या ज्यादा होती हैं, वहां हालात ज्यादा बुरे होते हैं. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं जिन्होंने पहले ही अपनी टिकट बुक करा ली हों उन्हें किसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है और वे आराम से सफर कर पाते हैं.
रेलवे ने ट्रेन में हर क्लास का किराया और टिकट बुक करने को लेकर अलग-अलग नियम बनाए हैं. कई बार लोग यात्रा से कुछ समय पहले टिकट लेने की कोशिश करते हैं, पर उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती है. आइए जानते हैं आपको कब यात्रा के लिए अपनी टिकट बुक करा सकते हैं.
120 दिन पहले आप अपना टिकट बुक कर सकते हैं
ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए आपको रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट
irctc.com या IRCTC एप पर जाना होगा. रेलवे के द्वारा से चार महीने पहले ही अपनी सीट रिजर्व करने की सुविधा दी जाती है. नियमों के अनुसार 120 दिन पहले आप अपना टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं, यात्रा की तिथि के एक दिन पहले आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. प्रतिदिन सुबह 10 बजे सुबह 3 एसी लेकर ऊपर की श्रेणी के लिए बुकिंग शुरू होती है. स्लीपर टिकट का तत्काल बुकिंग सुबह 11 बजे से चालू हो जाती है.
जनरल टिकट के क्या हैं नियम
जनरल टिकट को लेकर भी रेलवे के नियम हैं. जनरल कोच में 199 किलोमीटर तक की यात्रा करने के लिए आपको उसी दिन टिकट लेना होगा. टिकट खरीदनें के तीन घंटे के अंदर आपको यात्रा शुरू करनी होती है. इंटरनेट के इस दौर में आप घर बैठे ही भारतीय रेलवे के ऐप्स और वेबसाइट्स के माध्यम से आरक्षित और अनारक्षित टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.