न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इतेहादुल अंजना कमेटी के नेतृत्व में वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के विरोध में मंगलवार को बरौदी से मोहनपुर कब्रिस्तान तक मानव श्रृंखला बनाई गई. बरौदी से मोहनपुर कब्रिस्तान तक बनाए गए मानव श्रृंखला में बरौदी, खखरा, मोहनपुर, ठाकुरगांव, पतराटोली सहित आसपास के गांव से हजारों की संख्या में महिला पुरूष शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 का विरोध किया. सभी के हाथ में '' वक्फ हमारा संवैधानिक अधिकार है, वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 रद्द करों, हमारा संवैधानिक अधिकार मत छिनो, वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 हमें मंजूर नहीं की तख्ती लेकर मानव श्रृंखला में शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मजलिसे ओलमा झारखंड के मजाहिरी सदर मौलाना साबिर हुसैन ने कहा कि वक्फ हमारा धार्मिक मामला है, इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश की गई है.वक्फ की संपत्ति का उपयोग गरीब और यतिम परिवार के मुस्लिमों के लिए होता है और इसमें सरकार गैर मुस्लिम अधिकारी का दखल मुस्लिम हित में नहीं होगा. कार्यक्रम का नेतृत्व इतेहादुल अंजना कमेटी के सदर एजाज अंसारी और संचालन सेकेट्ररी अनिसुल रहमान ने किया. कार्यक्रम में मौलाना साबिर हुसैन, अहमद मौलवी साहब, अताउल्लाह अंसारी,मंजूर अंसारी, जैनुल अंसारी, मजिद अंसारी, अमन राज,जाकिर अंसारी, सनाउल्लाह अंसारी, युनूस अंसारी, सरवर आलम, जावेद अख्तर, अफाक अंसारी, कयूम अंसारी, मोबिन अंसारी सहित हजारों की संख्या में महिला पुरूष शामिल थे.

