झारखंडPosted at: अगस्त 23, 2024 Jharkhand IAS Transfer: तबादले का आदेश न मानने पर गड़बड़ाया सिस्टम, एक अधिकारी किसी विभाग के नहीं
जूनियर की परेशानी के साथ कामकाज भी हो रहा प्रभावित

न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क:- झारखंड के आइएएस तबादलों में गजब का खेल खेला जा रहा है. पहले तो सिर्फ छोटे अधिकारी ही तबादले स्वीकार न करने का बहाना बनाते थे पर अब तो राज्य के उच्च अधिकारी भी इस मनमाने में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं. सरकार ने 10 अगस्त को ही 25 आइएएस के तबादले की सूची जारी की थी. कई अफसरों को तो नई जगह पदस्थापन के लिए सूची भी नहीं निकाली गई है जिसके वजह से पूरी व्यवस्था ही चरमरा गई है. सचिवालय में इसके लेकर काफी चर्चाएं भी हो रही है. तबादला आदेश के 13 दिन हो जाने के बाद भी कई अधिकारी नए जगह पदभार ग्रहण नहीं किए हैं. राज्यपाल के प्रधान सचिव ने बी अपना स्थानांतरण जगह नहीं गए हैं. सचिव नितिन कुलकर्णी को कृषि विभाग में अपना योगदान देना था पर अभी तक वे राज्यपाल के सचिव ही हैं. कार्मिक सूत्रों का कहना है कि राजभवन से अभी तक कोई आपत्ति वाला पत्र नहीं मिला है. कृषि सचिव अबू बकर सिद्दिकी अपना नए प्रभार वन्य एंव पर्यावरण विभाग ज्वाइन तो कर लिया है पर पिछला प्रभार भी अपने ही पास रखा है.
सबसे बुरा हाल तो आइएएस अमिताभ कौशल की हुई है, सरकार ने इन्हे खाद्य आपुर्ति विभाग व अतिरिक्त प्रभार आपदा विभाग से तबादला कर आईटी सचिव व वाणिज्यकर विभाग का अतिरिक्त विभाग दिया था लेकिन विप्रा भाल के अपना पद न छोड़ने के वजह से कौशल अपना योगदान नहीं दे पा रहे हैं. वहीं खाद्य आपुर्ति विभाग का अतिरिक्त प्रभार उमाशंकर सिंह को दिया गया है. उमाशंकर सिंह ने अमिताभ कौशल से ये पदभार लेकर पद ग्रहण कर चुके हैं. वहीं राजीव कुमार शर्मा को आपदा प्रबंधन का सचिव बनाए जाने पर अमिताभ कौशल का पद पूरी तरह से खाली हो गया है, ऐसे में वे प्रभार रहित हैं. बता दें कि तबादले का आदेश का पालन न किए जाने से जुनियर अधिकारी परेशान दिख रहे हैं साथ ही कामकाज भी प्रभावित हो रहा है.