न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची समेत पूरे राज्य का के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जिलों में वर्षा होने की संभावना है. रविवार से मौसम का मिजाज बदलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में 3 दिनों तक भारी वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार फिलहाल, राज्य में बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर अच्छा-खासा देखा जाएगा. हर एक जिले में आने वाले तीन-चार दिनों में अच्छी खासी बारिश देखने को मिलेगी. क्योंकि यह साइक्लोनिक बारिश होगी, इस वजह से लगातार हो सकती है. इसके साथ ही यह बारिश खेती के लिए बेहतर साबित होगी.
आज की मौसम की बात करें तो 13 अगस्त (आज) को कई जगह वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. रांची स्थित मौसम केंद्रों के द्वारा ये जानकारी 12 अगस्त को दी गई है. मौसम केंद्रों के अनुसार 14 से 17 अगस्त तक राज्य में सभी स्थानों पर हल्के फुलक् बारिश होने की संभावना है. 14 से 16 अगस्त तक उत्तरी पुर्वी राज्यो में बारिश होने की संभावना है इसका असर देवघर, दुमका, गिरीडीह, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा आदि क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है.