न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आप इंडियन नेवी में नौकरी करने का सपना देख रहे है, तो यह खबर आपके लिए है. इंडियन नेवी ने टेक्निकल एंड एग्जीक्यूटिव ब्रांच के लिए वैकेंसी निकाली है. इसमें B.Tech Entry July 2025 Batch के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. इस भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया 06 दिसंबर से शुरू जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन देने के आखिरी तारीख 20 दिसंबर है. आवेदन देने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को इंडियन नेवी के अदिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा.
वैकेंसी डिटेल्स
यह भर्ती इंडियन नेवी ने 10+2 इंटर बीटेक एंट्री के तहत निकाली है. इसमें कुल 36 वैकेंसी निकली गई है.
योग्यता
इंडियन नेवी के इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ (PCM) सब्जेक्ट में 12वीं की परीक्षा पास करनी होगी. इसमें उनके 70 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उनके 10वीं और 12वीं दोने के परीक्षा में अंग्रेजी सब्जेक्ट में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. इसके साथ उम्मीदवारों को साल 2024 के JEEMAIN की परीक्षा भी पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की जन्मतिथि 02 जनवरी 2006 से 01 जुलाई 2008 तक होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
JEEMAIN 2024 कॉमन रैंक लिस्ट (CRL-2024) के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसके बाद उन्हें एसएसबी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा. इंडियन नेवी में काम करने के लिए उम्मीदवारों की हाइट 157 सेमी होनी चाहिए.