किसी भी चर्च में नहीं होगी क्रिसमस गैदरिंग, दूरी बनाकर बहुत कम संख्या में चर्च में होंगे शामिल
न्यूज 11 भारत
रांचीः ईसाई धर्मियों का सबसे महत्वर्पूण त्योहार क्रिसमस की तैयारी पूरी हो चुकी है. आज रात 12 बजे धरती में अवतरित होंगे प्रभु यीशु. सारे चर्च में इसकी तैयारी पूरी हो चुक है. कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट को देखते हुए दूसरे साल भी चर्च में क्रिसमस गैदरिंग नहीं होगी. बहुत सीमित संख्या में कोरोना गाइडलाइन के तहत लोग विशेष प्रार्थना में शामिल होंगे. बैठने की क्षमता को कम कर दिया गया तथा आवश्यक दूरी बनायी गयी है, ताकि कोरोना गाइडलाइन के तहत तय दूरी बनी रह सके.
रात के 12 बजे उठेंगे चर्च के घंटे, एलईडी स्क्रीन के तहत शामिल होंगे अनुयायी
रांची सहित आसपास के सभी चर्चों में शुक्रवार की रात में क्रिसमस की विशेष प्रार्थना होगी. जैसे ही घड़ी में रात 12 बजेंगे, सभी चर्च के घंटे बजने लगेंगे. यह इस बात का संकेत होगा कि ईसा मसीह का जन्म हो चुका है. चर्च के अंदर और बाहर आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. प्रार्थना के समय भीड़ को देखते हुए सोश डिस्टेसिंग की व्यवस्था की गयी है. चर्च परिसर में टेंट और एलईडी स्क्रीन भी लगायी गयी है. प्रसारण बाहर बैठकर लोगे देख सकेंगे.
कहां कब होगी प्रार्थना
कैथोलिक चर्च के अधीन वाले वाले चर्च : संत मेरीज कैथेड्रल चर्च, मिस्सा अनुष्ठान-रात 10.30 बजे, आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो होंगे शामिल
जीईएल चर्च कलीसिया : क्राइस्ट चर्च, पहली अराधना-शाम चार बजे, रेव्य एवं विलुंग और उपदेशक बिशप जे लकड़ा होंगे, दूसरी अराधना शाम पांच बजे, उपदेशक मॉडरेटर जोहन डांग होंगे, मध्य रात्रि की अराधना-11 बजे, कडिवल एन गुड़िया और उपदेशक रेव्य एजे भेंगरा होंगे
सीएनआई कलीसिया : संत पॉल्स कैथेड्रल चर्च, कैरोल सर्विस- शाम पांच बजे, संचालन रेव्ह जेएम टोपनो, अर्धरात्रि प्रभु भोजन अराधना-रात 11.30 बजे, बिशप बीबी बास्के शामिल होंगे
एनडब्लू जीईएल चर्च कलीसिया : ख्रीस्त गिरजाघर, पुण्य रात्रि प्रार्थना- दोपहर 2.30 बजे, रेव्य अगस्तुस एक्का एवं रेव्य जय दीपक टोप्पो होंगे, दूसरी अराधना शाम के 7.30 बजे, रेव्य असफ मिंज, रेव्य राजीव सतीश टोप्पो होंगे