न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में जमीन से जुड़े मामले में ईडी की दबिश जारी है.रांची के कोकर अयोध्यापुरी में ईडी की कार्रवाई हुई है. जमीन कारोबारी रमेश गोप के आवास पर ईडी की टीम पहुंचकर छापामारी कर रही है. रमेश गोप भानू प्रताप प्रसाद का काफी करीबी बताया जा रहा है. कई जमीन के कब्जे में रमेश गोप का हाथ होने की जानकारी मिल रही है. जो जानकारी सामने आ रही है ईडी की टीम रांची के बरियातू, कोकर, अशोक नगर, बड़गाई अंचल में छापेमारी कर रही है.
रमेश गोप और रामजी यादव का कनेक्शन!
जानकारी के अनुसार, रमेश गोप का एक छिपा हुआ पार्टनर रामजी यादव है. रामजी यादव का एक YBN यूनिवर्सिटी भी है. इन सभी लोगों ने मिलकर रांची और आस पास के सरकारी, गैर सरकारी और गैर मजरुआ जमीन का गलत पेपर बनाकर जमीनों का बंदरबांट किया है. आपको बता दें कि बड़गाई जमीन के बाद रमेश गोप सुर्ख़ियों में आए है. साथ ही इस मामले में और भी कई बड़े जमीन कारोबारी ED की रडार पर है. जहां ED की कार्रवाई कभी भी हो सकती है. आपको बता दें कि राज्य के पूर्व CM हेमंत सोरेन बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन को लेकर अभी ईडी की रिमांड पर है.