न्यूज़11 भारत
रांची\डेस्क: बरसात के मौसम में सिर में फोड़े फुंसियाँ निकल आतें हैं जो काफी दर्दनाक होता है. घरेलु नुस्खे अपनाकर आप इससे छुटकारा तुरंत पा सकते हैं.
बारिश का मौसम सबको पसंद होती है परंतु बारिश खुशियों के साथ समस्याओं को भी साथ लाता है. जिसमें बालों की समस्याओं अधिकतर लोगों को होती है. जिसमें बालों का झाड़ना , बालों में फोड़े फुंसियों का होना जैसी बीमारियां शामिल है. अगर आप भी इस तरीके की समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आइए आपको घरेलु नुस्खे के बारे में बताते हैं जो समस्याओं से आपको तुरंत बाहर निकाल सकता है.
मेथी का इस्तेमाल करें :
मेथी सेहत के लिए भी काफी लाभदायक है. आप इसका इस्तेमाल स्कैल्प एक्ने से छुटकारा पा सकते हैं. मेथी के दाने को रात भर पानी में भीगा कर सुबह पीसकर इसका पेस्ट बालों में लगा लें , 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल कर बालों को अच्छी तरह धो लें . इससे स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलेगी.
पुदीना और एलोवेरा भी बालों के लिए लाभदायक :
पुदीना का इस्तेमाल डिशेज के स्वाद बढ़ाने के के साथ आयुर्वेदिक medicine में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही एलोवेरा जेल स्किन की संशयों के लिए भी लाभदायक है. दोनों को साथ में मिलकर इस्तेमाल करने से स्कैल्प एक्ने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को पानी में डालकर देर तक उबालें , जब 50 प्रतिशत पानी बचे तो उसमें एलोवेरा जेल मिलाकर अच्छे से मिक्स करें. पेस्ट तैयार होने के बाद बालों और स्कैल्प में लगा लें.
अदरक से भी दूर करें स्कैल्प एक्ने:
अदरक को आप पीस कर स्कैल्प पर रस लगाते हैं तो इससे स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया मर जाएंगे और एक्ने की समस्या दूर होगी. अदरक में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बैक्टीरिया को जड़ से खत्म करने की ताकत रखते हैं.
बेकिंग सोडा है काम की चीज़ :
स्कैल्प के पोर्स बंद होने की वजह से ही इस पर पिंपल्स होते हैं, एसे में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना काफी लाभदायक है, इससे स्कैल्प के बंद पोर्स खुल जाते हैं . बेकिंग सोडा को सिर पर लगा ले उसके बाद हल्की हाथों से बालों को मसाज करें, थोड़े देर क बाद अच्छी तरह बालों को शैम्पू से धो लें.