मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा उपस्थित रहे
राज हल्दार/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्क:- डॉ. सिन्हा ने पांच परगना किसान कॉलेज की महत्ता को छात्रों के बीच साझा किये और क्षेत्र में शिक्षा की कमी को महसूस करते हुए बुंडू से लगभग 15किलोमीटर दूर एक नए कॉलेज की स्थापना होने की बात कही. कार्यक्रम की शुरूवात दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. प्राचार्य प्रो मुकुल कुमार ने महाविद्यालय के संस्थापक सदस्यों को याद करते हुए कॉलेज को और आगे ले जाने की बात कही. साथ ही कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को वेहतर सुविधा देने हेतु महाविद्यालय मुख्य द्वार, साइकिल स्टैंड और कैंटीन का शिलान्यास माननीय कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा के हाथो किया गया. साथ ही कॉलेज की पत्रिका प्रतुष् का विमोचन किया गया.
महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षको ने Founder सेवानिवृत शिक्षको को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. मंच संचालन डॉ. आराधना तिवारी ने किया. मौके पर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. जय राम महतो, डॉ. रमेन्दर कुमार जायसवाल प्रो. भीम साहु महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक डॉ राधारमन साहु, प्रो. भूतनाथ प्रमाणिक, प्रो हंस कुमार, एवं महाविद्यालय के वर्तमान में कार्यरत सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन प्रो सुबोध चंद्र शुक्ला ने समय 5:30 PM को किया.