न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सर्दियों का मौसम आते ही लोग यहां-वहां घूमने को निकल जाते हैं. ऐसे में अगर आप अपने परिवारवालों, दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि हम लेकर आए है आपके जमशेद जी टाटा के शहर यानी टाटानगर के कुछ पसंदीदा पिकनिक स्पॉट्स. वैसे तो हर किसी को पता है कि टाटानगर को जमशेदपुर भी कहा जाता हैं. तो आइए देखते है कुछ पिकनिक स्पॉट्स के नाम:
जुबली पार्क
यहां हर तरफ हरियाली छाई रहती हैं. आस-पास के सभी जगह फूलों से महके रहते हैं. यहां शांति का माहौल रहता हैं. इस पार्क में गार्डन, वॉटर फाउंटेन के अलावा बच्चों के लिए झूले भी हैं. ऐसे और भी कई चीजें है इस पार्क में जो लोगों को आकर्षित करती हैं.
डिमना लेक
डिमना लेक के चारों ओर पहाड़ ही पहाड़ हैं. दलमा की हरियाली और झील के शांत पानी का यह संगम ऐसा है, जिसे देखना अपने आप में एक अद्भुत अनुभव हैं. जमशेदपुर की डिमना झील में गुलाबी कमल के फूल खिले रहते है जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं.
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क
जुबली पार्क के अंदर ही टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क हैं. यह एक चिड़ियाघर हैं. इसमें कई तरह के नए नए जानवर भी हैं. खासकर यह लोगों को प्रकृति से जोड़े रखता हैं.
गोलपहाड़ी मंदिर
जमशेदपुर में मां दुर्गा की एक ऐसा अद्भुत मंदिर है, जो पहाड़ों में बसा हुआ है और इसी लिए इसे गोल पहाड़ी मंदिर कहा जाता हैं. यह अद्भुत मंदिर परसुडीह स्थित पहाड़ी के चोटी पर स्थापित हैं. ऐसा कहा जाता है कि यहां जाने से मन शांत हो जाता हैं.
दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी
झारखंड में स्थित दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी को जंगली भारतीय हाथियों का घर माना जाता हैं. इस वाइल्डलाइफ सेंचुरी में लाल गिलहरी, लकड़बग्घा, जंगली सुअर, कोटरा, हिरण, जंगली मुर्गी, हाथी, लंगूर और भालू प्रमुखता से देख सकते हैं.
हुडको झील
हुडको झील टेल्को कॉलोनी के खूबसूरत परिवेश में कृत्रिम रूप से किया गया. यह एक पार्क के पास स्थित है, जिसमें एक झरना भी हैं. झील और पार्क एक खूबसूरत पहाड़ी पर स्थित है और यह पूरे शहर का सुंदर दृश्य दिखता हैं. यह पिकनिक के लिए एक अच्छी जगह हैं.
रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस
रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस जमशेदपुर के केंद्र में स्थित हैं. यहां टाटा समूह से जुड़े विभिन्न प्रभाग है, जो भारत के सबसे बड़े और सबसे पुराने समूहों में से एक हैं.
भाटिया पार्क
भाटिया पार्क जमशेदपुर शहर में स्थित एक प्रसिद्ध पार्क हैं. यह पार्क कीनन स्टेडियम के पास और मरीन ड्राइव के किनारे स्थित हैं. यहां शहर की ज़िंदगी से हटकर एक ताज़गी भरा अनुभव होता हैं.
नरवा नदी
नरवा नदी जमशेदपुर में एक छोटी नदी है जो एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट हैं. यह नदी बेहद सुंदर है और इसका पानी काफी स्वच्छ हैं.
थीम पार्क
.jpg)
\
थीम पार्क जमशेदपुर का एक और प्रसिद्ध पार्क हैं. जिन लोगों को शहरी शोर-शराबों से आराम चाहिए, वह इस पार्क में जरुर जा सकते हैं. यह पिकनिक के लिए अच्छा स्पॉट हैं.