झारखंडPosted at: अगस्त 19, 2024 रांची की रिया नंदिनी ने जीता Femina Miss India Jharkhand का खिताब, परिजनों में खुशी का माहौल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची की रहने वाली रिया नंदिनी ने फेमिना मिस इंडिया झारखंड का खिताब जीत लिया है. कोलकाता में आयोजित हुए इस कांटेस्ट में झारखंड की 70 युवतियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें रिया ने बाजी मार ली है. फिलहाल रिया नंदिनी मुंबई में रह कर तैयारी कर रही है. वर्तमान में वह कई टीवी सीरियल में बतौर कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहीं हैं. रिया के पिता झारखंड पुलिस में बतौर इंस्पेक्टर पदस्थापित हैं. रिया के खिताब जीतने के बाद उसके परिजनों में खुशी की लहर है.