राहुल कुमार/न्यूज11भारत
चंदवा/डेस्क: चंदवा के बान चकला स्थित लंबे असरे से बंद पड़े अभिजीत पावर प्लांट से लोहा स्क्रैप चोरी का गोरख धंधा थमने का नाम नही ले रहा है. इन दिनों लगातार प्लांट के सीएचपी एरिया से लोहे की चोरी धड़ल्ले से जारी है. इसी पर रोक लगाने को लेकर मंगलवार की रात्रि एसडीपीओ अरविंद कुमार ने मिली गुप्त सूचना के आलोक में विशेष छापामारी अभियान चलाया. एसडीपीओ अरविंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि प्लांट के सीएचपी एरिया में बड़ी मात्रा में लोहा कटिंग कर जमा किया हुआ लोहा को ट्रक से ले जाने की तैयारी है. इसी के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ अरविंद कुमार, लातेहार सदर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह एवं जिला पुलिस बल के जवानों के साथ सीएचपी एरिया में छापामारी अभियान चलाया. हालांकि पुलिस आने की भनक लोहा चोरों को मिल चुकी थी, जिस कारण घटनास्थल से चोर ट्रक लेकर भागने में सफल रहे. लेकिन अभियान के दौरान पुलिस ने लगभग एक टन कटिंग किया हुआ लोहा स्क्रैप को बरामद करने में सफल रही.
स्थानीय थाना को चोरी की भनक तक नहीं होती
अभियान के बाद बुधवार को एसडीपीओ ने मामले में अग्रतर कार्रवाई को लेकर चंदवा थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी. इस मामले में चंदवा थाना कांड संख्या 69 /24 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में तीन लोग अमित प्रसाद पिता विजय प्रसाद (नगर), भरत उरांव पिता रामवृक्ष उरांव (धाधु) व महमूद मियां पिता शमसुद्दीन मियां चकला पर नामजद प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. सबसे दिलचस्प बात है कि एसडीपीओ लातेहार से छापामारी अभियान के लिए पहुंच जाते हैं, इसके बावजूद स्थानीय थाना को चोरी की भनक तक नहीं होती. इस बात को लेकर बाजार में तरह तरह के चर्चा लोग करते देखे जा रहे है.
आखिर क्यों नहीं थम रहा है चकला प्लांट से स्क्रैप चोरी का गोरखधंधा
बता दें कि चकला स्थित अभिजीत पावर प्लांट से लोहा स्क्रैप चोरी का धंधा बड़े लंबे समय से चल रहा है. विगत लगभग 2 वर्ष पूर्व जब एनसीएलटी कोर्ट द्वारा प्लांट को स्क्रैप घोषित कर बैंकर्स के कर्ज भुगतान को लेकर प्लांट को स्क्रैप घोषित कर नीलामी की जा रही है. जिसके बाद उसी समय से चोरी का सिलसिला अनवरत जारी है. जबकि प्लांट की सुरक्षा व चोरी रोकने को प्लांट में सैप की एक कंपनी, चंदवा पुलिस के दो पदाधिकारी, प्लांट प्रबंधन की ओर से निजी सुरक्षा कम्पनी के सौ से अधिक सिक्युरिटी जवानों की तैनाती की है. बावजूद इसके चोरी का नही रुक पाना सवालिया निशान खड़ा करती है. इसको लेकर बाजार में चर्चा का बाजार गर्म है.