झारखंडPosted at: जून 15, 2024 पलायन का भेट चढ़ा घर का इकलौता चिराग, गांव पहुंचा प्रवासी मजदूर का शव
परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

राजेश कुमार/न्यूज11 भारत
बोकारो/डेस्क: नवाडीह प्रखण्ड पेक थाना क्षेत्र उपरघाट के मुंगोरंगामाटी पारटांड़ गांव निवासी 21 वर्षीय युवक भुनेश्वर महतो की मौत हैदराबाद में काम करने के दौरान गुरुवार को हो गई . जिसका शव शनिवार की संध्या मुंगोरंगामाटी पारटांड़ गांव पहुंचा. इस दौरान परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है जबकि गांव के ग्रामीणों में शोक व्याप्त है.
मृतक युवक अपने पिता स्व चितामणि महतो का इकलौता कमाऊ पुत्र था. मृतक की पत्नी बबिता देवी ने बताया कि उसका एक महीना का एक पुत्री है. मृतक की पत्नी ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने व नजदीकी बोकारो थर्मल प्लांट में रोजगार नहीं मिलने के कारण वह 11 माह पूर्व हैदराबाद रोजगार के लिए गया था. वहां पर वह पोकलेन मशीन में उप चालक के रूप में कार्य कर रहा था. गुरुवार को काम करने के दौरान उसका दोनों पैर पोकलेन मशीन में दब गया. मौके पर काम कर रहे अन्य साथियों ने उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वही गांव में मृतक मजदूर का शव पहुंचने के बाद स्थानीय समाजसेवी डिंपल महतो, सीपीआई नुनुचंद महतो, भीमलाल महतो , समाजसेवी सुरेंद्र महतो करण राज आदि ग्रामीण परिजनों से मिलने पहुंचे व ढाढस बंधाया.