न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज से पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कई सेवाएं बंद हो गयी है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने 15 मार्च 2024 के बाद से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Bank) प्रतिबंध लगा दिया है. RBI की गाइडलाइन के अनुसार, पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च से डिपॉजिट्स, FASTag, क्रेडिट लेनदेन और रिचार्ज जैसी सर्विस से रोक दिया गया है. RBI ने सभी ग्राहकों को सलाह दी थी की वो 15 मार्च से पहले Paytm Payment Bank में मौजूदा राशि को अपने किसी दूसरे बैंक खातों में ट्रांसफर कर लें. शनिवार(16 मार्च) से यानि आज से ये बदलाव लागू हो गया है.
जमा नहीं कर पाएंगे पैसे
आज से यूजर्स अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट्स में पैसे जमा नहीं कर सकेंगे. इसका मतलब ये है कि अब आप सैलरी क्रेडिट, डीबीटी या सब्सिडी पर रोक लगा दी गयी है.आप आज से पीपीबीएल पावर्ड वॉलेट के लिए टॉप-अप या मनी लोड का यूज़ नहीं कर पाएंगे, लेकिन आप ट्रांजैक्शन और पेमेंट के लिए वॉलेट से मौजूदा पैसे का यूज़ कर सकते हैं.
थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर
आपको बता दें कि 14 मार्च को पेटीएम को यूपीआई में थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर के रूप में भाग लेने की अनुमति नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने दे दी है. इसका मतलब है कि यूजर्स पेटीएम ऐप से यूपीआई पेमेंट्स करना जारी रख सकेंगे. बता दें कि ये एक ऐसे थर्ड पार्टी ऐसे प्लेटफॉर्म होते हैं. जो एनपीसीआई की UPI पेमेंट सर्विस देते हैं. PhonePe से लेकर Google Pay तक सभी थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर हैं.
नहीं कर पाएंगे FASTag का रिचार्ज
आप आज से Paytm Payment Bank लिमिटेड द्वारा जारी फास्टैग को रिचार्ज नहीं कर सकते हैं. लेकिन आप इसमें बचे राशि का यूज़ कर सकते हैं.
नहीं कर पाएंगे NCMC कार्ड का रिचार्ज
आज से आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड द्वारा जारी किए गए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) में फंड को रिचार्ज या टॉप-अप नहीं कर सकेंगे.वहीं मर्चेंट को भुगतान को स्वीकार करने के लिए किसी अन्य बैंक से जुड़े खाते का नया क्यूआर कोड लेना होगा.