झारखंडPosted at: सितम्बर 29, 2024 नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पोषण एवं कुपोषण से बचाव के बारे में जागरूक किया गया
भरत मंडल/न्यूज11 भारत
गांडेय डेस्क: गांडेय प्रखंड के सिजुआ में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर पोषण के प्रति जागरूकता एवं कुपोषण के निवारण को ले लोगों को जागरूक किया गया. समाज कल्याण विभाग गिरिडीह के सौजन्य से पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं कुपोषण के निवारण हेतु समर कार्यक्रम एवं पोषण माह के तहत दी लीड फाउंडेशन के कलकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभियान के उद्देश्य समेत किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं एवं 0-6 आयु वर्ग के बच्चों की पोषण स्थिति की जानकारी दी गयी.इस दौरान पोषण पर जोर देने के अलावा अति गंभीर कुपोषित बच्चे एवं जटिल चिकत्सीय जरुरत पर भी विस्तृत जानकारी दी गयी.इस दौरान पोषण के पांच सूत्र की भी जानकारी दी गयी. मौके पर लीड फाउंडेशन के क ई कलाकार उपस्थित थे.