देश-विदेशPosted at: नवम्बर 09, 2024 'चाय' को हिंदी में क्या कहा जाता है? आखिर किस भाषा का शब्द है 'चाय'

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हमारे देश में चाय पीने वालों की कमी नहीं है. चाय ऐसी चीज़ है जिसे सड़क के गलिओं से लेकर 5 स्टार होटल तक परोसी जाती है. लेकिन आपको पता है की चाय को हिंदी में क्या कहते है? जी हाँ आपने सही सुना, 'चाय' और 'टी' एक ही भाषा के दो शब्द है. देश भर में इन्ही दोनों शब्दों से इस खास पेय को डिफाइन किया जाता है. यह मूल रूप से मेंडेरियन भाषा है जो की चीन में बोली जाती है. चाय को चीन में 'Cha' कहते है. जापान और कोरिया में भी चाय को ऐसे ही कहा जाता है. इसके बाद जहां भी यह शब्द पहुंचा उसे चाय कहा गया. अरबी में इसे 'Shay', रूसी में "Chay"स्वाहिली भाषा में इसे 'Chai' कहते हैं, फारसी भाषा में इसे फारसी भाषा में इसे "Chaye" कहा जाता है. यह उर्दू में आगे जाकर 'चाय' बन गया. इसी तरह अलग अलग भाषाओं में Tea को भी अलग अलग नामों से बुलाया जाता है. आइये आपको बताते है कि चाय को हिंदी में क्या कहा जाता है. इसे हिंदी में 'दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी', कहाँ जाता है. वहीं कई जानकारों का यह मानना है कि चाय को हिंदी में चाय ही बोला जाता है.