न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपने अक्सर सुना होगा कि एयरपोर्ट पर ड्यूटी फ्री शॉप्स में शराब सस्ती मिलती है. तो क्या ये सच है? अगर आप भी सोचते हैं कि एयरपोर्ट पर शराब खरीदना अच्छा डील हो सकता है, तो ये जानकारी आपके लिए है.
पहली बात, ड्यूटी फ्री शॉप्स केवल इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर होती हैं, इसलिए अगर आप डोमेस्टिक फ्लाइट पर हैं, तो इसका फायदा नहीं उठा सकते. इन शॉप्स में न सिर्फ शराब, बल्कि सिगरेट, परफ्यूम, कॉस्मेटिक्स और कई अन्य प्रोडक्ट्स भी कम कीमत पर मिलते हैं.
लेकिन, ध्यान रखें कि हर पासपोर्ट और बोर्डिंग पास के आधार पर एक निश्चित लिमिट तय होती है. इसका मतलब है कि आप जितना खरीद सकते हैं, वह सीमित होता है. उदाहरण के लिए, शराब के लिए 2 बोतल या 2 लीटर की लिमिट होती है.
अब सवाल ये उठता है कि इन शॉप्स में शराब कितनी सस्ती मिलती है? तो, इसका जवाब थोड़ा सा कंफ्यूजिंग हो सकता है. आम तौर पर, ड्यूटी फ्री शॉप्स पर शराब पर 30 से 50 फीसदी तक डिस्काउंट मिल सकता है. लेकिन कभी-कभी, स्पेशल सेल्स या प्रमोशन्स में ये डिस्काउंट और भी ज्यादा हो सकते हैं. तो, अगर आप अपनी पसंदीदा शराब ब्रांड चुनते हैं, तो आपको एक अच्छी बचत का मौका मिल सकता है.
हालांकि, ये भी ध्यान रखना चाहिए कि हर ब्रांड पर डिस्काउंट अलग हो सकता है. कुछ प्रीमियम ब्रांड्स पर डिस्काउंट कम हो सकता है, जबकि कुछ लोकल या मिड-रेंज ब्रांड्स पर ज्यादा.