शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: भागलपुर कचहरी परिसर से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां पति-पत्नी के बीच घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. पति पत्नी को मनाने की गुहार लगा रहा था. वहीं पत्नी अपनी मां के साथ वहां से भागती नजर आई. आइए आपको बताते है इस पूरे मामले के बारे में.
भागलपुर के अलीगंज अंबाबाग लेन निवासी शैलेंद्र शाह उर्फ चिंटू की शादी 2011 में सुल्तानगंज रामगंगापुर की रहने वाली प्रियंका कुमारी से हुई थी. तीन बच्चों के साथ उनका जीवन सामान्य चल रहा था. लेकिन पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि मामला थाने और जेल तक पहुंच गया. जेल से छूटने के बाद शैलेंद्र को बड़ा झटका लगा. जब उसकी पत्नी प्रियंका 2022 में अपने मायके चली गई और बच्चों को भी साथ ले गई. इसी बीच प्रियंका का अपने मुंह बोले मामा कमल पासवान से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. इंस्टाग्राम पर प्रियंका और कमल पासवान की नजदीकियों की तस्वीरें सामने आईं. जब शैलेंद्र ने पत्नी को घर लौटने के लिए मनाना चाहा तो उल्टा उसके ऊपर छेड़खानी का केस दर्ज करा दिया गया . इतना ही नहीं, शैलेंद्र को जान से मारने की धमकियां भी दी गई. धमकी दी गई कि अगर पत्नी से दूर नहीं रहा तो उसे काटकर ट्रेन की पटरी पर फेंक दिया जाएगा, या फिर ब्लू ड्रम में टुकड़े कर दिए जाएंगे. आज जब शैलेंद्र को कचहरी परिसर में पत्नी प्रियंका दिखी, तो वह उसे मनाने की कोशिश में जुट गया. लेकिन प्रियंका अपनी मां के साथ वहां से भागती नजर आई. घंटों तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई.