Saturday, Apr 26 2025 | Time 07:33 Hrs(IST)
खेल


WPL 2024 Final: Delhi को हराकर RCB ने जीता WPL 2024 का खिताब, खत्म किया ट्रॉफी का 'सूखा

WPL 2024 Final: Delhi को हराकर RCB ने जीता WPL 2024 का खिताब, खत्म किया ट्रॉफी का 'सूखा

 न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क: रविवार (17 मार्च) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal Challengers Bangalore) ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर इतिहास रच दिया है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट  से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. आपको बता दें कि आरसीबी का यह पहला ख‍िताब है.आरसीबी(RCB) पहली बार फाइनल में पहुंची थी. वहीं टीम ने फाइनल जीत कर खिताब का सूखा भी खत्म कर दिया है. 




RCB को मिला 114 रनों का टारगेट 

बता दें कि आरसीबी( RCB) को इस मुकाबले में 114 रनों का टारगेट मिला था. जिसे टीम ने 19.3 ओवर्स में ही 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. टीम के लिए एलिस पेरी(Ellyse Perry) ने नाबाद 35, सोफी डेवाइन((Sophie Devine) ने 32,  स्मृति मंधाना(Smriti Mandhana)  ने 31 और र‍िचा घोष(Richa Ghosh) ने नाबाद 17 रनों की पारी खेली. वही टीम के लिए श्रेयंका पाटिल(Shreyanka Patil) ने 4 और सोफी मोलिनेक्स(Sophie Molineux)  ने 3 विकेट झटके.


 

गेंदबाजों ने बरपाया कहर 

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. टीम की शुरुआत अच्छी रही थी. दिल्ली ने 7 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 64 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद आरसीबी के गेंदबाजों ने कहर बरपाना शुरू कर दिया. जिसके बाद 18.3 ओवरों में 113 रनों पर ही पूरी टीम सिमट गई. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा ने 27 गेंदों पर 44 रन बनाए. वहीं कप्तान मेग लेनिंग ने 23 रन बनाए. 
अधिक खबरें
68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियां बनी चैंपियन, बालक टीम बनी उपविजेता
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 6:49 PM

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियों ने इतिहास रच दिया है. मणिपुर में 15 अप्रैल, 2025 से 21 अप्रैल, 2025 तक आयोजित अंडर 19 प्रतियोगिता में झारखंड की बालिका टीम मेजबान मणिपुर को 2-0 से शिकस्त देकर चैंपियन बन गयी है. यह जीत सिर्फ एक खेल का परिणाम नहीं, बल्कि उन बेटियों के अटूट संकल्प और महीनों की कड़ी मेहनत का जीवंत प्रमाण है, जिन्होंने माननीय विभागीय मंत्री जी से किया वादा निभाकर इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. झारखंड की बालिका टीम ने अपने अद्भुत खेल कौशल और अटूट तालमेल का प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब झारखंड के नाम कर दिया. झारखंड की ओर से फाइनल मुकाबले में पूजा कुमारी और रीना कुमारी ने एक एक गोल कर झारखंड का मान बढ़ाया.

पाकिस्तानी जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अरशद नदीम आएंगे रांची, SAF गेम्स में लेंगे हिस्सा
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 4:58 AM

पाकिस्तानी जैवलिन थ्रो खिलाड़ी, ओलंपियन और गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम रांची आएंगे. वह 3 से 5 मई तक रांची में होने वाले चौथे SAFF गेम्स में हिस्सा लेंगे. SAFF गेम्स का आयोजन मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में किया जाएगा. खेल विभाग ने अरशद नदीम के SAFF गेम्स में भाग लेने की पुष्टि की है. ओलंपिक में जैवलिन थ्रो इवेंट में अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता है. अरशद नदीम की भागीदारी से SAFF गेम्स को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने की उम्मीद है. उनके आने की खबर से खेल प्रेमियों और एथलेटिक्स खिलाड़ियों में उत्साह है. अरशद नदीम के साथ अन्य देशों के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. बिरसा मुंडा स्टेडियम को SAFF गेम्स के लिए खासतौर पर सजाया और तैयार किया जा रहा है.

बतौर कप्तान 2 साल पहले चेन्नई को दिलाई थी ट्रॉफी, अब फिर से माही होंगे CSK के कप्तान
अप्रैल 11, 2025 | 11 Apr 2025 | 7:42 PM

भारत के दिग्गज विकेटकीपर अब आईपीएल में कप्तानी का बागडोर संभालने वाले हैं. बता दें कि धोनी सीएसके को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं.

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंडर-17 भारोत्तोलन प्रतियोगिता में झारखंड की बालक टीम का शानदार प्रदर्शन, एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते
अप्रैल 11, 2025 | 11 Apr 2025 | 4:28 PM

इंफाल में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 17 बालक-बालिका वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता में झारखंड की बालक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अपने नाम किया है. 49 किलो वर्ग बालक वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता में झारखंड के नीलेश लकड़ा को स्वर्ण पदक मिला है. 61 किलो वर्ग भरोतोल्लन प्रतियोगिता में झारखंड के ओम कुमार को रजत पदक और 81 किलो वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता में झारखंड के रोहन महतो को रजत पदक प्राप्त हुआ है. झारखंड की इस शानदार प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विभागीय मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग समेत खेल कोषांग के अन्य पदाधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के युवा तीरंदाजों ने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में बिखेरा अपना जलवा
अप्रैल 11, 2025 | 11 Apr 2025 | 11:55 AM

वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के युवा तीरंदाजों ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 20 से 30 मार्च तक आयोजित एनटीपीसी चेरुकुरी लेनिन वोल्गा मेमोरियल राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर झारखंड और अकादमी का नाम रोशन किया. देश भर से 60 से अधिक प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन वेदांता ईएसएल की प्रतिभाओं ने अपनी अलग छाप छोड़ी.