News 11 Bharat | मार्च 24, 2025
आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है. इस बार सभी टीम ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में एक नायब हीरा सामने आया है. हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस (MI) के स्पिन गेंदबाज विग्नेश पुथुर की, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में अपनी लाजवाब गेंदबाजी से अपनी छाप छोड़ दी है. डेब्यू करते हुए विग्नेश पुथुर ने कमाल की गेंदबाजी की और एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बतौर सब्सिट्यूट खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे विग्नेश पुथुर ने चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुडा का बहुमूल्य विकेट लिया. उन्होंने अपने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटके. मैच के बाद थाला महेंद्र सिंह धोनी ने भी विग्नेश पुथुर की पीठ थपथपाई.