Sunday, Oct 6 2024 | Time 02:46 Hrs(IST)
झारखंड » बोकारो


मेगा पावर ब्लॉक के दौरान बोकारो रेलवे स्टेशन पर लॉन्च हुआ 12 मीटर चौड़ा FOB

बोकारो होकर नहीं गुजरी कई प्रमुख ट्रेनें, कई रही रद्द तो कई का विलंब से हुआ परिचालन
मेगा पावर ब्लॉक के दौरान बोकारो रेलवे स्टेशन पर लॉन्च हुआ 12 मीटर चौड़ा FOB
कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत

बोकारो/डेस्क:- दक्षिण पूर्व रेलवे बोकारो रेलवे स्टेशन में 12 मीटर चौड़ी फूट ओवर ब्रिज तथा तुपकाडीह-राजाबेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच एलसी गेट संख्या एमआर 45 पर नॉर्मल हाईट सब-वे लॉन्चिंग का काम किया गया. इस कार्य के लिए आद्रा रेल मंडल द्वारा रविवार 7 जुलाई को सुबह सवा 9 बजे से शाम सवा 6 बजे तक मेगा पावर ब्लॉक लिया गया था. मेगा पावर ब्लॉक को लेकर रविवार को कई ट्रेनों को रद्द रही, कई का रूट परिवर्तित रहा. जबकि कई ट्रेनों को अपने अंतिम रेलवे स्टेशन से पूर्व रोक दिया गया तथा कुछ ट्रेनों को विलंब से परिचालित किया गया. बोकारो रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत सबसे चौड़ा एफओबी लॉन्चिंग के दौरान सीनियर डीईएन (कोऑर्डिनेशन), डीईएन (नॉर्थ), एआरएम, सीनियर डीएमई, डीईई (टीआरडी) सहित अन्य मौजूद थे. रेलवे विभाग ने निर्धारित समय पर अपना काम पूरा कर लिया.




रद्द रहने वाली प्रमुख ट्रेनें-

 दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा सुबह सवा 9 बजे से 9 घंटे का पावर ब्लॉक लिया गया था. इस कारण झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम तथा बर्दमान-हटिया-बर्दमान मेमू एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द रही. वहीं, ट्रेन संख्या 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस तथा बोकारो-रांची-बोकारो स्पेशल को भी रद्द रही. 

 

बोकारो नहीं पहुंची हावड़ा-बोकारो एक्सप्रेस-

मेगा पावर ब्लॉक के कारण हावड़ा-बोकारो-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन रविवार की सुबह बोकारो पहुंचने के बजाय, आद्रा रेलवे स्टेशन पर रूकी रही. वहीं, यह ट्रेन आद्रा से ही हावड़ा के लिए रवाना हुई. इस कारण बोकारो से हावड़ा मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. 

 

एलेप्पी, पुरुषोत्तम आनंद विहार तथा धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ने बदली रूट-

पावर ब्लॉक के कारण रविवार को ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस तथा ट्रेन संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल बोकारो रेलवे स्टेशन होकर नहीं गुजरी. दोनों ट्रेनें चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन से बरकाकाना, मुरी होकर परिचालित हुई. इसके अलावा आनंद विहार से चलकर हटिया जाने ट्रेन (संख्या 12818) गया, चंद्रपुरा, बोकारो, मुरी के बजाय टोरी रेलमार्ग से रांची पहुंची. वहीं, पुरी-नई दिल्ली-पुरी (पुरुषोत्तम) एक्सप्रेस की अप एंड डाउन दोनों रूट से बोकारो आने के बजाय पुरुलिया, अनारा, भोजुडीह, गोमो रेलमार्ग से परिचालित हुई. 

 

विलंब से खुली ये ट्रेनें-

रविवार को हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12817) हटिया से 90 मिनट देर से खुली. पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18625) हटिया से 120 मिनट विलंब से परिचालित हुई. आरा-रांची एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18639) भी 60 मिनट देर से खुली. इसके अलावा रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 17006) भी करीब 60 मिनट विलंब से परिचालित हुई. इस कारण बोकारो रेलवे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी.

 


 
अधिक खबरें
एएडीओसीएम परियोजना में इनमोसा की बैठक संपन्न, माइनिंग स्टाफ की समस्याओं पर चर्चा
अक्तूबर 05, 2024 | 05 Oct 2024 | 9:57 PM

बेरमो/डेस्क: सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना में इनमोसा (इंडियन माइनिंग स्टाफ ऑफिसर्स एसोसिएशन) की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष कमलेश कुमार ने की, जबकि संचालन शाखा सचिव जयराम सिंह द्वारा किया गया.

यात्रीगण ध्यान दें:  7 तथा 8 अक्टूबर को बोकारो होकर नहीं गुजरेगी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, रद्द रहेगी झाड़ग्राम मेमू
अक्तूबर 05, 2024 | 05 Oct 2024 | 8:54 PM

बोकारो/डेस्क: दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल अंतर्गत पुरुलिया तथा कोटशीला रेल खंड पर 7 (रविवार) तथा 13 (सोमवार)अक्टूबर को इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल द्वारा संयुक्त साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा.

यात्रीगण ध्यान दें:  7 तथा 8 अक्टूबर को बोकारो होकर नहीं गुजरेगी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, रद्द रहेगी झाड़ग्राम मेमू
अक्तूबर 05, 2024 | 05 Oct 2024 | 8:54 PM

बोकारो/डेस्क: दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल अंतर्गत पुरुलिया तथा कोटशीला रेल खंड पर 7 (रविवार) तथा 13 (सोमवार)अक्टूबर को इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल द्वारा संयुक्त साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा.

पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का बोकारो स्टेशन में स्वागत
अक्तूबर 05, 2024 | 05 Oct 2024 | 8:46 PM

बोकारो/डेस्क: पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी शताब्दी एक्सप्रेस से शनिवार को बोकारो स्टेशन पहुंचे. जहां स्टेशन प्रबंधक ए के हलदर के नेतृत्व में रेलवे के युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया.

चौकीदार सीधी नियुक्ति के शारीरिक दक्षता परीक्षा में 564 अभ्यर्थियों में 174 हुए सफल
अक्तूबर 05, 2024 | 05 Oct 2024 | 7:23 PM

बोकारो/डेस्क: जिलान्तर्गत चौकीदार संवर्ग की कुल 159 पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु शनिवार को सेक्टर 12 स्थित जैप 4 मैदान में आयोजित शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. सुबह 5 बजे से ही अभ्यर्थियों का जुटान होने लगा था.