न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 26 नवम्बर से 06 दिसम्बर 2024 तक सिकंदराबाद, तेलंगाना में आयोजित 14वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 में आज दिनांक 03/12/2024 को महाराष्ट्र और झारखंड के बीच क्वार्टरफाइनल मैच का मुकाबला हुआ. इसमें झारखंड ने 12-00 गोल से इस मैच में शानदार जीत हासिल कर सेमीफाइनल मैच के लिए अपनी जगह बनाई. इस मैच में गोल करने वाले खिलाडियों में लेवनी हेमरोम (5 गोल, 1वें 16वें, 36वें, 49वें, एवं 57वें मिनट में), श्रुति कुमारी (2 गोल, 32वें एवं 39वें मिनट में), ठेकला होरो (2 गोल, 42वें एवं 53वें मिनट में) रीना कुल्लू (1 गोल, 48वें मिनट में), सुगन सांगा (1 गोल, 50वें मिनट में) एवं पुष्पा मांझी (1 गोल, 58वें मिनट में) शामिल रहे. इस मैच में झारखंड की लेवनी हेमरोम को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला.