न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के एक गर्ल्स हॉस्टल में 150 छात्राएं फंसी हुई हैं. जानकारी के अनुसार, रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में लगभग 150 छात्राएं बंदी बन गई हैं. बताया गया है कि मां सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल के गेट पर अजय कच्छप की पत्नी ने ताला लगा दिया है, जिसके कारण छात्राएं अंदर ही रह गई हैं.
मामला मां सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल थरपकना के तारा बाबू लेन का है. हॉस्टल में ताला लगने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. इसके साथ ही, हॉस्टल का ताला तोड़ने के लिए मजिस्ट्रेट को भी सूचित किया गया है. गेट बंद होने के कारण छात्राओं की स्थिति गंभीर हो गई है, क्योंकि वे अंदर फंसी हुई हैं. हालांकि, ताले लगाने के कारणों के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि लाली कश्यप के दबंगई से मोहल्ले वासी परेशान हैं. मां सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल खाली जमीन के मुख्य गेट को जाम किया गया है. एक साथ कई हॉस्टल में वेल्डिंग कर गेट को जाम किया गया है. जमीन के मालिकाना हक को लेकर लाली कच्छप ने मोहल्ले के कई बिल्डिंग मुख्य गेट को बंद किया है. कई लोगों की गाड़ी भी घर के अंदर फंसी हुई है. लड़कियों की स्कूटी और उन्हें आने जाने में परेशानी हो रही है.
इलाके में लेडी डॉन से है दहशत
इलाके में लेडी डॉन से लाली कच्छप का दहशत है. लाली कच्छप कार रोक कर मारपीट कार में तोड़ फोर्ड और करती है. इलाके में अपने बॉडी गार्ड के साथ मारपीट करती है. कुत्ते से भी कटवाते है. वहीं, 21 अक्टूबर को हथियार लेकर लाली कच्छप पहुंची थी. जमीन विवाद को लेकर भी हर रोज हंगामा होता है. लाली कच्छप के खिलाफ इलाके के कई लोगों ने लोअर बाजार में एफआईआर कर रखा है.