न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क : रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो प्रखंड के दुम्बो के पास मंगलवार को एनएचएआई गुमला के तत्वावधान में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। "एक पेड़ मां के नाम" के तहत चलाए गए इस अभियान में एनएचएआई और आरकेडी कंपनी के अधिकारियों ने मिलकर सड़क किनारे 1500 पौधे लगाए.
इस अवसर पर एनएचएआई गुमला के परियोजना निदेशक राजीव रंजन ने कार्यक्रम की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाना चाहिए, जिससे न केवल पर्यावरण संरक्षण होगा बल्कि वायुमंडल भी शुद्ध रहेगा.
राजीव रंजन ने बताया कि पूरे भारत में एनएचएआई द्वारा मेगा प्लांटेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है, जिसमें गुमला क्षेत्र में 3000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्यक्रम में आरकेडी के जीएम संदीप सिंह, एचआर कृपा सिंधु बेहरा, सर्वे इंचार्ज इंदर नेगी, और कई अन्य कर्मियों ने भी भाग लिया.
इस वृक्षारोपण अभियान में कुल 300 कर्मी शामिल हुए, जिन्होंने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया. यह पहल न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि समग्र रूप से देश के पर्यावरण को सुधारने में मदद करेगी. इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.