न्यूज11 भारत
बोकारो/डेस्कः- बोकारो में एक बार फिर गैंगेस्टर प्रिंस खान की धमक साफ दिखाई देने लगी है. प्रिंस खान के नाम पर बोकारो के जेवर व्यवसायी से गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी की मांग की गई है. इस मामले में व्यवसायी ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन प्रिंस खान के नाम की धमक से बोकारो के व्यवसायी खासे परेशान हैं.विदित हो कि धनबाद और कोयलांचल के दूसरे जिलों में प्रिंस खान का नाम दहशत का रुप ले चुका है. प्रिंस खान के घर की पुलिस ने कुर्की जप्ती भी की लेकिन प्रिंस अभी तक फरार है. बताया जाता है कि प्रिंस खान इस वक्त भारत से फरार होकर दुबई में शरण लिए हुए है लेकिन उसके रंगदारी का नेटवर्क लगातार झारखंड में बढ़ता ही जा रहा है.
अरविंद ज्वेलर्स के संचालक से रंगदारी डिमांड
प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी मांगने वाले गिरोह की धमकी से व्यवसायियों में भय का माहौल है. खासकर जमीन कारोबारियों से लेकर कोयला कारोबारी, ट्रासपोर्टर समेत शहर के जेवर दुकान के संचालकों को भी प्रिंस खान की दहशत फैलती जा रही है. यह ताजा मामला बोकारो थर्मल का है जहां एक अरविंद ज्वेलर्स के मालिक से मैसेज के जरिए रंगदारी मांगी गई थी. आरोपी अपना नाम मेजर बताया था. ज्वेलर्स के मालिक ने घटना का लिखित शिकायत बोकारो थर्मल के थाना में करवाई.
क्या कहते हैं संचालक अमित वर्मा
इस मामले में अरविंग ज्वेलर्स के मालिक अमित वर्मा ने मामला दर्ज कराते हुए लिखा है कि उससे दस दिन पहले ही प्रिंस खान नाम पर रंगदारी मांगी गई थी. वहीं आज फिर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई . साथ ही धमकी भी मिला कि पैसा नहीं दोगे तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना. घटना की पुष्टि करते हुए अरविंद ज्वेलर्स के मालिक ने रंगदारी मामले को लेकर थाने में मामला दर्ज करवाया.
इससे पूर्व भी हो चुकी है जेवर दुकान पर फायरिंग
बता दें बुधवार की सुबह जिले के बेरमो थाना क्षेत्र के मेघदूत मार्केट स्थित ज्ञान ज्वेलर्स पर फायरिंग की गई थी, जिसके विरोध में फुसरो व्यवसायी संघ और स्थानीय लोगों ने जैनामोड़ फुसरो स्टेट हाईवे को निर्मल महतो चौक के पास दिनभर जाम रखा. व्यवसायियों में बुधवार की घटना को लेकर ही आक्रोश थी वहीं गुरुवार को अरविंद ज्वेलर्स का मामला सामने आने के बाद व्यवसायी नई रणनीति बनाने पर विचार कर रहे हैं. पीड़ित अमित वर्मा ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है