कोर्ट ने हेमंत सोरेन की तीन दिनों के रिमांड की मजूरी दी, ईडी ने मांगी थी चार दिनों की रिमांड
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की टीम फिर से तीन दिनों तक जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करेगी. PMLA कोर्ट ने ईडी को हेमंत सोरेन के तीन दिनों के रिमांड की स्वीकृति दी है. आज कोर्ट में हेमंत की पेशी के दौरान ईडी ने अदालत के समक्ष दावा किया है कि हेमंत और विनोद सिंह के बीच 201 पन्नों का नया चैट निकाला गया है. ईडी का दावा यह भी है कि इस चैट में बरियातु की 8.5 एकड़ हेमंत सोरेन के कब्जे वाली जमीन पर होने वाले निर्माण से संबंधित कई मामले है. जो पीएमएलए 2022 के अंतर्गत आते है. इसके साथ ही पूछताछ में हेमंत सोरेन द्वारा ईडी को सहयोग नहीं करने का दावा किया गया है.
चैट वाला मोबाइल नहीं दे रहे हेमंत सोरेन
ईडी ने कोर्ट को बताया कि हेमंत सोरेन और विनोद सिंह के बीच जिस मोबाइल फोन से चैट किया गया था वह मोबाइल हेमंत सोरेन के द्वारा ईडी को नहीं दिया जा रहा. कोर्ट में ईडी ने हेमंत सोरेन पर पावर का गलत उपयोग करने और सबूतों को नष्ट करने की आशंका भी जताई है.
6 अप्रैल 2021 को भेजा गया था चैट पर बैंक्वेट का नक्शा
6 अप्रैल 2021 को विनोद सिंह ने बैक्वेट हॉल के निर्माण का नक्शा हेमंत सोरेन को चैट के जरिए भेजा था. ईडी का दावा है कि इस चैट में जो लोकेशन दिया गया है वह बरियातु स्थित वहीं साढ़े 8 एकड़ जमीन है जिसपर हेमंत सोरेन का कब्जा है. ईडी ने कोर्ट को बताया कि हेमंत सोरेन संपत्ति से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं कर रहे है.
7 फरवरी 2024 को ईडी के फ्रेश सर्च में मिले कई सबूत
7 फरवरी 2024 को सर्च में कई नए सबूत मिलने का दावा ईडी की ओर से किया गया है. ईडी ने कोर्ट को बताया कि हेमंत सोरेन पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे और कई चौंकाने वाली जानकारियां हेमंत के एसोसिएट लोगों से पूछताछ में सामने आ रही हैं इसलिए हेमंत की रिमांड अवधि बढ़ाई जाए. जिसके बाद कोर्ट ने हेमंत सोरेन की तीन दिनों की रिमांड को मंजूरी दे दी.