प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो थाना क्षेत्र के जुरा गांव के पास बीते शाम दो बाईक की टक्कर में बाईक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद 3 घायल युवक सड़क पर ही बेहोश पड़े रहे. फिर ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने 2 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया. पुलिस के पहुंचने पर 1 युवक घटना स्थल से उठकर भाग गया.
भरनो अस्पताल से 2 युवकों का प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलों की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स रांची रेफर कर दिया.एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.घायलों की पहचान सिसई थाना क्षेत्र के झटंगीटोली निवासी रामकेशवर उरांव एवं दूसरा भरनो थाना क्षेत्र के डोम्बा अलगोड़ी निवासी शिवा उरांव के रूप में हुई.
रामकेश्वर उरांव अपने दोस्त के साथ बाईक पर अपने ससुराल हुटरी, नवाटोली गांव से लौट रहा था.दुर्घटना के बाद उसका दोस्त घटना स्थल से भाग गया. वहीं शिवा उरांव अपने बाईक से दुम्बो में लगे दशहरा मेला देख कर वापस आ रहा था, तभी जुरा गांव के पास दुर्घटना हो गई.