न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में होने वाले एयर शो के लिए 4 M हॉक 132 विमान रांची एयरपोर्ट पहुंचा हैं. शेष 6 M हॉक विमान जल्द ही बीदर कर्नाटक से रांची एयरपोर्ट लैंड करेगा. रांची एयरपोर्ट पर 10 विमान के पार्किंग की व्यवस्था की गई हैं. इससे सेवा विमान में कोई असर नहीं पड़ेगा.
बता दें कि झारखंड का पहला एयर शो रांची में आयोजित होगा. 19 और 20 अप्रैल को यह एयर शो रांची के नामकुम के खोजाटोली आर्मी मैदान में होगा. यह सुबह 9.45 से 10.45 तक आयोजन होगा. इस एयर शो में विभिन्न प्रकार की कलाबाजी का एयर शो जरिए दिखाया जाएगा. कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा. कार्यक्रम को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है. कार्यक्रम स्थल पर वाहन पार्किंग, पेयजल और शौचालय की भी उत्तम व्यवस्था रहेगी.