न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर थाना क्षेत्र के बच्चमगुटु नाला में नहाने के क्रम में एक 4 वर्षीय बच्ची की डुबने से मौत हो गई. मृतक बच्ची का नाम आरुसी हेमब्रम है,उसके पिता का नाम दुनू हेमब्रम है. घटना के बाद मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस शव जब्त कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार आरुसी अपनी मां शान्ति हेमब्रम के साथ नाला में नहा रही थी. नाला में और भी आस पास के बच्चे भी नहा रहे थे. आरुसी उन बच्चों के साथ नाला में नहाने के दौरान खेलने लगी,जबकि उसकी मां कुछ दुरी पर कपड़ा धो रही थी. इसके कुछ देर बाद ही शांति ने देखा की आरुसी आस पास नजर नहीं आ रही है,उसने नाला में खेलते हुए बच्चों से आरुसी के बारे पूछा तो बच्चों ने कहा की वो खेल रही थी,पर अचानक गायब हो गई. इसके बाद शांति आरुसी को.खोजने बच्चों के बीच गई,तो देखा की आरुसी नाला में डूबी हुई है. शांति ने तुरंत इसकी जानकारी घरवालों को देते हुए उसे ईलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.