पंकज कुमार/न्यूज़ 11 भारत
गुमला/डेस्क: झारखंड के घाघरा थाना क्षेत्र में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस बारिश के चलते 24 घंटे के भीतर 6 मिट्टी के घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं, हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई है.
ध्वस्त घरों में यशोदा देवी (पति: बजरंग महतो), संतोष महतो, राम चरण महतो (मालगो, सारंगो पंचायत), विशेश्वर उरांव (सेहल पंचायत), और कार्तिक उरांव (देवाकी पंचायत) के घर शामिल हैं. प्रभावित लोगों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण उनके घरों में पानी रिसने लगा था, जिसके कारण अचानक रात में उनके घर गिर गए.
पीड़ितों ने प्रखंड प्रशासन से अपील की है कि उन्हें आपदा प्रबंधन के तहत उचित मुआवजा दिया जाए. उनका कहना है कि बारिश के कारण उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं और अब उन्हें ठिकाना तलाशने में कठिनाई हो रही है.